Jaivardhan News

राजसमंद जिले में आज 103 कोरोना संक्रमित : तीसरी लहर में अब तक 9 मौत

01 12 https://jaivardhannews.com/103-corona-infected-in-rajsamand-district-today-9-deaths-in-third-wave-so-far/

जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीज रिकवर भी होने लगे हैं। तीसरी लहर में मौतों का आंकड़ा कम है। तीसरी लहर में विभाग की ओर से कुल 9 मौत दर्ज की गई हैं। जिले में शनिवार शाम को जारी हुई रिपोर्ट में कुल 103 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिसमें 18 साल से कम उम्र के 19 बच्चे शामिल हैं।

राजसमंद सीएमएचओ प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 23 मरीज, केलवाड़ा ब्लॉक में 10 मरीज, खमनोर ब्लॉक में 23 मरीज, आमेट ब्लॉक में 8 मरीज, देवगढ़ ब्लॉक में 1 मरीज, रेलमगरा ब्लॉक में 2 मरीज, राजसमंद शहरी क्षेत्र में 33 मरीज और नाथद्वारा शहरी क्षेत्र में 3 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में शनिवार को 635 सैंपल लिए गए।

शर्मा ने बताया कि पहली लहर से शनिवार तक जिले में 2 लाख 47 हजार 820 सैंपल लिए गए, जिसमें 21 हजार 892 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 20 हजार 24 मरीज ठीक हो गए और 176 लोगों की मौत हो गई। जिले में शनिवार शाम तक 1682 एक्टिव मरीज हैं। शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट में 5 व 7 माह के बच्चे, 2 बाल अपचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। कुंभलगढ़ की होटल का कर्मी, एसबीआई बैंक खमनोर का कर्मचारी, पुलिस थाना राजनगर का जवान, एसबीआई बैंक राजसमंद का कर्मी सहित कुल 103 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

Exit mobile version