जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। सोमावार को रिपोर्ट में राजसमंद जिले में 114 कोरोना पॉजिटिव आए है। इसमें एक 11 माह की मासूम बच्ची भी और 104 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी संक्रमित पाई गई। भीम ब्लॉक के उदा का तलाब में 104 वर्षीय बुजुर्ग और आमेट में 90 वर्षीय महिला पॉजीटिव पायी गई। आज की रिपोर्ट में 11 माह के बच्चे से लेकर 14 वर्ष उम्र तक के 18 बच्चे संक्रमित पाए गए, जिन्हे वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है। 15 से 18 वर्ष तक के 12 बच्चे पॉजिटिव पाए गए ।
सीएमएचओ डॉ प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि राजसमंद ग्रामीण क्षेत्र में 4 मरीज, केलवाड़ा ब्लॉक में 6 मरीज, आमेट ब्लॉक में 35 मरीज, देवगढ़ ब्लॉक में 8 मरीज, भीम ब्लॉक में 47 मरीज, राजसमंद शहरी क्षेत्र में 8 मरीज और नाथद्वारा ब्लॉक में 6 मरीज सहित कुल 114 मरीज मिले हैं। जिले में सोमवार शाम तक सक्रिय मरीजों की संख्या 1468 हो गई। जिले में पहली लहर से अब तक 2 लाख 48 हजार 752 सैंपल लिए गए, जिसमें 22 हजार 214 कुल मरीज मिले हैं। 20 हजार 570 मरीज ठीक हुए और 176 लोगों की मौत हो गई।