Rajsamand news 13.6.22 https://jaivardhannews.com/12-people-including-md-deputy-sarpanch-but-land-fraud-case/

दस्तावेजों में हेराफेरी करते हुए लोगों को विश्वास में लेकर धोखे से लाखों की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। धोखे के लिए रचे गए षड़यंत्र एमड़ी के पूर्व सरपंच व उप सरपंच पर भी मिलीभगत के आरोप हैं। फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है।

कांकरोली थाना प्रभारी लक्ष्मणराम विश्नोई ने बताया क एमडी पंचायत के पूर्व सरपंच और वर्तमान उप सरपंच मांगीलाल कुमावत सहित 12 लाेगाें के खिलाफ धाेखाधड़ी कर षड़यंत्र रचकर झूठे दस्तावेज, साक्ष्य पेशकर 6 बीघा जमीन का फर्जी नामांतरण खुलाकर जमीन हड़पने पर न्यायालय में इस्तगासा पेशकर प्रकरण दर्ज करवाया।

बताया कि एमडी हाल कम्हारिया खेड़ा निवासी भंवरीबाई पुत्री दरगा कुमावत ने प्रकरण दर्ज करवाते हुए एमडी के पूर्व सरपंच और वर्तमान उप सरपंच मांगीलाल कुमावत पुत्र उदयराम कुमावत, चंपालाल पुत्र शंकरलाल कुमावत, डाली पत्नी शंकरलाल कुमावत, पन्नालाल पुत्र शंकरलाल, राधाकिशन पुत्र शंकरलाल, कैलाश पुत्र भैरूलाल, महेंद्र पुत्र भैरूलाल, जगदीश पुत्र भैरूलाल, ललित पुत्र पन्नालाल, कन्हैयालाल पुत्र पन्नालाल, दिनेश पुत्र चंपालाल, माेहन पुत्र पन्नालाल कुमावत के खिलाफ न्यायालय में इस्तगासा पेश धाेखाधड़ी कर षड़यंत्र रचकर झूठे दस्तावेज साक्ष्य पेशकर 6 बीघा जमीन का फर्जी नामांतरण खुलाकर जमीन हड़पने का आराेप लगाया।