राजसमंद जिले में 13 मई को कोरोना अपडेट की बात करें, तो नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई और संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा बड़ा है। इस तरह अब जिले में सक्रिय पॉजीटिव भी अब 3228 है। हालांकि यह दु:खद बात है कि 3 लोगों की मौत हो गई।
राजसमंद के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि 210 नए संक्रमित आए, जबकि 292 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए। इस तरह कोरोना संक्रमण से राजसमंद शहर में 30 वर्षीय युवक व 46 वर्षीय व्यक्ति और रेलमगरा में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। अब ब्लॉकवार आए कोरोना केस की बात करें, तो आमेट में 30, भीम में 12, देवगढ़ में 1, कुंभलगढ़ में 24, खमनोर में 30, रेलमगरा में 12, राजसमंद ब्लॉक ग्रामीण क्षेत्र में 36, राजसमंद शहरी क्षेत्र में 48 और नाथद्वारा शहरी क्षेत्र में 17 कोरोना पॉजीटिव आए हैं।
अस्पतालों में अतिरिक्त बैड नहीं
ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद अब आरके जिला चिकित्सालय के साथ समस्त अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अन्य संसाधनों का प्रबंध जनसहयोग से होने लगा है, मगर अस्पताल प्रबंधन की बेपरवाही का खमियाजा अब आमजन को भुगतना पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय में कई बैड कम होने का मामला सामने आया, जबकि कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को नाथद्वारा व उदयपुर के लिए रेफर किया जा रहा है। इससे अस्पताल प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।