01 65 https://jaivardhannews.com/143-22-crore-sanctioned-for-259-villages-for-drinking-water/


जल जीवन मिशन योजना से हर घर में पहुंचाएंगे शुद्ध जल : सांसद
राजसमंद।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना से प्रत्येक घर में शुद्ध जल पहुंचेगा, जो अब तक वंचित थे। दूर दराज के क्षेत्रों में आज भी पीने के पानी की समस्या है, ऐसे में जल जीवन मिशन जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को विशेष राहत मिलेगी।
सांसद ने कहा कि राजसमन्द जिले की चारों विधानसभाओं के लिए जल जीवन मिशन योजना में 259 गावों के लिए 143.22 करोड़ रुपये की स्वीकृति हुई है।

कुंभलगढ़ विधानसभा के आमेट ब्लॉक में 29 गांवों में जल जीवन मिशन में कार्यो हेतु 12.23 करोड़, कुंभलगढ़ ब्लॉक में 32 गांवों में जल जीवन मिशन में कार्यो के लिए 27.32 करोड़, नाथद्वारा विधानसभा के खमनोर ब्लॉक में 142 गांवों में जल जीवन मिशन में कार्यो के लिए 57.81 करोड़, रेलमगरा ब्लॉक में 14 गांवों के लिए  7.06 करोड़, राजसमन्द विधानसभा के राजसमन्द ब्लॉक में 16 गांवों में जल जीवन मिशन में कार्यो के लिए 9.03 करोड़ , भीम विधानसभा के देवगढ़ ब्लॉक में 7 गांवों में जल जीवन मिशन में कार्यो के लिए 6.67 करोड़, भीम ब्लॉक में 19 गांवों में जल जीवन मिशन में कार्यो के लिए 23.10 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं।