Jaivardhan News

1st April New Changes : आज से स्कूल, अस्पतालों का समय बदलेगा, टोल की दर बढ़ेगी व रोडवेज मे छूट

1st April new Changes https://jaivardhannews.com/1st-april-new-changes-time-change/

1st April New Changes : एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही जिले में आमजन से जुड़े कई नए बदलाव होंगे। जिले में बच्चों के लिए स्कूलों व मरीजों के लिए अस्पतालों का समय बदलेगा। जिले से गुजर रहे गोमती-उदयपुर फोरलेन सहित राजसमंद-भीलवाड़ा नेशनल हाइवे पर वाहनों के टोल में 31 मार्च रात 12 बजे बाद से 5 फीसदी टोल दरें बढ़ेंगी। हल्के वाहनों के 5 से 10 रुपए ज्यादा लगेंगे। आरके अस्पताल राजसमंद पीएमओ डॉ. रमेश रजक व नाथद्वारा पीएमओ कैलाश बिहारी भारद्वाज ने बताया कि ओपीडी समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगा। रविवार व अन्य अवकाश में सुबह 9 से 11 बजे तक अस्पताल खुलेंगे। उधर, स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक हो जाएगा। नाथद्वारा जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारद्वाज ने बताया कि आपातकालीन सुविधाएं पूर्व की तरह ट्रोमा सेंटर इमरजेन्सी में ही संचालित होगी।

यह भी पढ़ें : Election Action : बस में बैठे यात्री के पास मिले साढ़े 3 लाख, संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर किए जब्त

8 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर फसल खरीद होगी

जिले में समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद शुरू होगी। इसको लेकर सहकारिता विभाग की ओर से जिले में 8 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। जिला मुख्यालय पर क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से कृषि उपज मंडी कांकरोली में खरीद केंद्र बनाया है। वहीं जीएसएस कुंवारिया, राज्यावास, ओड़ा, कोटड़ी, पीपली डोडियान, मदारा, रेलमगरा में भी केंद्र बनाए हैं।

1st April New Changes : रोडवेज में महिलाओं को 50% की छूट

रोडवेज की साधारण श्रेणी की बसों में महिलाओं को किराए में 30 की जगह पर अब 50% की छूट मिलेगी। वहीं एक्सप्रेस, डीलक्स व वोल्वो में महिला यात्री को 30% की ही छूट मिलेगी।

500 रुपए में गैस सिलेंडर

उज्ज्वला कनेक्शन धारकों को 1 अप्रैल से 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। जिले के 149000 लोगों को उज्वला कनेक्शन धारक हैं, जिन्हें अब आधे दाम पर रसोई गैस मिलना शुरू हो जाएगा।

100 यूनिट फ्री बिजली

घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने की घोषणा से जिले के हजारों उपभोक्ताओं को फायदा होगा। ऐसे उपभोक्ता के जिनके अभी तक 100 यूनिट से कम बिल आ रहे थे, उन्हें बिजली का बिल नहीं चुकाना होगा।

Exit mobile version