ललिता राठौड़, राजसमंद
कोरोना संक्रमण के बीच बीमार के त्वरित उपचार एवं आमजन को स्वस्थ रखने के लिए राजसमंद जिले को श्रीनाथजी का बड़ा आशिर्वाद मिला है। श्रीनाथजी मंदिर मंडल द्वारा सीएचसी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक के लिए 315 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 300 पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए गए हैं। इन मशीनों का वितरण श्रीनाथजी के तिलकाय राकेश महाराज व विशाल बावा एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की वर्चुअल उपस्थिति में किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम में मंदिर मंडल सदस्य व एजी एमएस सिंघवी ने कहा कि श्रीनाथजी के आशिर्वाद से दस दिन में वैष्णवजनों ने मानव सेवा के प्रति कर्तव्य समझकर 315 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 300 पल्स ऑक्सीमीटर आमजन के लिए मंदिर को उपलब्ध करवाए हैं। इस कार्यक्रम में वीसी के जरिये जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, श्रीनाथजी मंदिर के सीईओ जितेंद्र कुमार ओझा, सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचंद्र शर्मा, नाथद्वारा एसडीएम अभिषेक गोयल आदि राजसमंद कलक्ट्री से वीडियो कॉन्फें्रसिंग के जरिये जुड़े, जबकि तिलकायत व विशाल बावा मुंबई से ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गोस्वामी विशाल बावा ने कहा कि जन कल्याण से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। धर्म वह है, जिसमें सबका कल्याण है।
राजसमंद ब्लॉक
राजसमंद सिटी डिस्पेंसरी व कुंवारिया में 3-3, मोही, पीपली अचार्यान, साकरोदा व वणाई में 2-2, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व पल्स ऑक्सीमीटर मिलेंगे। इसी तरह सीएचसी कांकरोली में 5-5 तथा केलवा में 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 5 ऑक्सीमीटर तथा केलवा सीएचसी पर 5 आक्सीजन कंसंट्रेटर पहले से है। जिला चिकित्सालय आरके अस्पताल में 10-10 तथा एसडीएस नाथद्वारा में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (यहां 70 पल्स आक्सीमीटर पहले से है) तथा अर्बन पीएचसी राजसमंद में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 5 पल्स आक्सीमीटर सहित कुल 221 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स आक्सीमीटर डिस्ट्रीब्यूटर किए जाएंगे।
आमेट ब्लॉक
जिले के आमेट ब्लॉक के पीएससी आगरिया, गलवा, सरदारगढ़ व जिलोला के लिए दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व पल्स ऑक्सीमीटर तथा सीएचसी आमेट के लिए 5-5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर वहीं, आमेट सीएचसी पर पहले से 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है।
भीम ब्लॉक
इसी प्रकार भीम ब्लॉक के पीएचसी बार व बरार में 3-3 बगड़, बली जस्साखेड़ा, दिवेर और पीपली नगर के लिए दो-दो कंसंट्रेटर तथा ऑक्सीमीटर वही सीएचसी भीम तथा छापली के लिए 5-5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर है।
देवगढ़ ब्लॉक
देवगढ़ ब्लॉक के पीएचसी कुंदवा, कुंआथल, लासानी के लिए 2-2, ताल के लिए 3-3, सीएचसी देवगढ़ के लिए 5-5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर, देवगढ़ सीएचसी पर पहले से 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है।
खमनोर ब्लॉक
खमनोर ब्लॉक के पीएचसी आकोदड़ा, बड़ा भाणुजा, धांयला, फतेहपुर, कोठारिया, मचींद, नेड़च, सलोदा, शिशोदा, सायों का खेड़ा में तीन-तीन, पीएचसी सालोर में 5-5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर है। सीएचसी देलवाड़ा, झालों की मदार, खमनोर में 5-5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स आक्सीमीटर है।
कुंभलगढ़ ब्लॉक
कुंभलगढ़ ब्लॉक के सीएससी चारभुजा में 5-5, केलवाड़ा में पल्स ऑक्सीमीटर 5 है। केलवाड़ा सीएचसी पर पहले से 16 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है। पीएचसी गजपुर, मजेरा, ओड़ा, रिछेड़, समीचा, वरदड़ा में 3-3, लाम्बोड़ी में पांच-पांच, पीएचसी सेवंत्री, उमरवास में दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर है।
रेलमगरा ब्लॉक
रेलमगरा के बनेडिय़ा, दरीबा, धनेरिया, कोटड़ी व पीपली अहिरान में चार-चार, सीएचसी गिलुंड, कुरज, रेलमगरा में 8-8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर है। इस अवसर पर कार्यक्रम में मंदिर मंडल के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने सभी का घन्यवाद ज्ञापित किया।