Jaivardhan News

देवगढ़ चिकित्सालय को 34 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सौगात

01 2 https://jaivardhannews.com/34-oxygen-concentrator-gift/

देवगढ़। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कई प्रयास किए जा रहे है भामाशाहों भी सहयोग के लिए आगे आकर मानव सेवा में अपना योगदान दे रहे है।

याशिका ग्रेनाइट के डायरेक्टर राजेंद्र यादव एवं कैलाश मेहता ने 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर, देवगढ़ ग्रेनाइट वेलफेयर संस्थान ने 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर देवगढ़ चिकित्सालय को एवं श्रीनाथ जी मंदिर मंडल नाथद्वारा की तरफ से 14 ऑक्सीजन व 14 पल्स ऑक्सीमीटर देवगढ़ चिकित्सालय व ब्लॉक पीएचसी के लिए दिए। भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि इससे रोगियो और संक्रमितों को बेहत्तर चिकितसा सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि काफी हद तक सरकार की व पालिका की मदद से इस चिकित्सालय में आधुनिक सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई है।

अब किसी भी मरीज को चिकित्सा कारणों को लेकर असुविधा नही होगी। अब मरीजों को ऑक्सीजन को लेकर ओर ज्यादा सुविधा मिल मिलेगी। ग्रेनाइट एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने सभी को आश्वासन दिलाया कि आगे भी इस महामारी के दौरान अगर कोई जनहित कार्य के लिए आवश्यकता होती है तो हम हर सम्भव मदद करेंगे। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. शाहिद मोहम्मद, डॉ. अशोक कुमावत, डॉ. प्रतीक्षित व्यास, डॉ महावीर प्रसाद, डॉ. गिरिराज कुमार, डॉ. ऋद्धिकरन, ग्रेनाइट वेलफेयर संस्थान की ओर से सचिव सुखराम चैधरी, कमल शर्मा, लादू गुर्जर, मगाराम, गौरव, महेंद्रसिंह बल्ला, पार्षद बबलू खां, राजेश मेवाड़ा, हंसराज कंसारा, फारुख मोहम्मद, धर्मेंद्र वेद, आसिफ मोहम्मद, तोलीराम खटीक, अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली, मनीष मनोज भारद्वाज, मुस्ताक मोहम्मद, योगेंद्र सिंह किशनावत, दीपक सुखवाल, चिकित्सालय स्टाफ से चेतनानंद जोशी, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Exit mobile version