राजसमंद। भीम पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों के वैक्सीन लगवाने के लिए शिविर लगा। शिविर में सुबह से शाम तक 353 जनप्रतिनिधियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
भीम विकास अधिकारी डॉ. रमेशचन्द्र मीणा ने बताया कि राजसमंद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता के निर्देश पर मंगलवार को वैक्सीन लगाने के लिए पंचायत समिति सभागार में शिविर लगाया । शिविर में भीम हॉस्पीटल के एएनएम बबीता गहलोत ने पंचायतराज के जन प्रतिनिधियों के वैक्सीन लगाई। शिविर में भीम प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद् सदस्य, भीम पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतो के सरपंचगण ने वैक्सीन लगवाई। पंचायत समिति सभागार में लगे शिविर में सुबह से शाम तक 353 जनप्रतिनिधियों ने वैक्सीन लगवाई।
तय समय पर लगेगी दूसरी डोज
शिविर में वैक्सीन लगवाए आए जनप्रतिनिधियों से बीडीओ ने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज भी तय समय में लगाई जाएगी। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगाना जरूरी है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में जागरूकता का अभाव में इस कारण कई ग्रामीणों ने पहली डोज भी नहीं लगवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में वार्ड वाईज वार्डपंचों को अपने-अपने मोहल्ले में ग्रामीणों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए पाबंद करें। उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोडऩे के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसी ही एक मात्र उपाय है।
विकास अधिकारी डॉ. रमेशचन्द्र मीणा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के दूसरी डोज तारीख तय होने पर लगाई जायेगी।
फोटो 2 भीम पंचायत समिति के सभागार में महिला सरपंच वैक्सीन लगाती हुई।