Jaivardhan News

केलवा में तीन दिनों में चाेरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे दबोचा

01 41 https://jaivardhannews.com/4-accused-who-carried-out-the-cherry-incident-in-three-days-in-kelwa-arrested-the-police-laid-a-trap-and-caught/

केलवा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ने पर पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी करना कबूल किया।

राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र में गत दिनों तीन अलग-अलग जगह दुकानों से शराब, स्क्रैप व जेसीबी का ब्रेकर चोरी के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया। साथी ही आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया। एएसआई जयपालसिंह ने बताया कि 18 नवंबर रात्रि में केलवा चौपाटी पर 5 दुकानों व एक गोदाम से स्क्रैप, तांबा व एल्यूमीनियम की चोरी के आराेपी में चित्तौड़ थाना भदेसर आवरी माता निवासी पवन उर्फ पंकज पुत्र सुरेशचंद्र गर्ग, राशमी निवासी गोवर्धन पुत्र रतनलाल प्रजापत को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी और भी कई चोरियों में लिप्त है जिनसे पूछताछ की जा रही हैं।

कसौली स्थित शराब की दुकान से 13 अक्टूबर रात को अज्ञात चोरों ने दुकान की खिड़की तोड़कर 36 कार्टून शराब के ले गए थे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा जिला बडलिया निवासी रामसिंह उर्फ बाबा पुत्र प्रेमसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया जिसने चोरी करना कबूला। मार्बल गैंगसा से जेसीबी का ब्रेकर चोरी के आरोप में उदयपुर सराडा निवासी विशाल व्यास पुत्र भगवानलाल व्यास, उदयपुर सवीना निवासी मुकेश पुत्र श्यामलाल प्रजापत, पुष्पेंद्र पुत्र मोहनलाल भट्ट रेगर, हिरण मंगरी सेक्टर 9 सवीना निवासी पुनीत पुत्र कन्हैयालाल साहू दिल्ली को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version