Jaivardhan News

राजसमंद : पाइप चोरी करने के आरोप में 4 गिरफ्तार, 8 लाख के पाइप बरामद

01 12 https://jaivardhannews.com/4-arrested-for-stealing-pipes-pipes-worth-8-lakhs-recovered/

रेलमगरा पुलिस ने पेयजल सप्लाई के पाइप चोरी करने के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रुपए कीमत के पाइप भी बरामद किए है। आरोपी पाइप चोरी कर बेचने की फिराक में थे, लेकिन चित्तौड़गढ़ के भादसौड़ा पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

रेलमगरा थाना अधिकारी भरतनाथ योगी ने बताया कि पेयजल चोरी करने के आरोप में चित्तौड़गढ़ निवासी अमन रजा (22) पुत्र मोहम्मद अहसान, कांकरौली के माटा मौहल्ला निवासी गुलाम हुसैन (28) पुत्र जाकिर हुसैन, बागपुरा निवासी गनी मोहम्मद (55) पुत्र नूर मोहम्मद और बागपुरा निवासी अयूब मोहम्मद (26) पुत्र गनी मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार सुमन कुमार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जगपुरा क्षेत्र से पेयजल पाईप चोरी करने की शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि 8 अप्रैल की रात अज्ञात बदमाश 8 लाख रुपए कीमत के पाइप चोरी कर ले गए। पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की। बदमाश चोरी के पाईप बचने के लिए जा रहे थे, जिन्हे चित्तौड़गढ़ के भादसौड़ा पुलिस ने 10 अप्रैल को पकड़ लिया और रेलमगरा पुलिस को सौंप दिया। थानाधिकारी ने बताया कि चित्तौड़ का रहने वाला अमन राजसमंद में एक ठेकेदार के अंडर काम करता है। उसकी पहचान गुलाम हुसैन से हुई। दोनों ने पाइप चोरी करने का प्लान बनाया। वहां काफी संख्या में पाए थे तो आरोपियों को लगा उनमें से कुछ पाइप गायब करने पर किसी को पता नहीं चलेगा। उन्होंने गनी मोहम्मद और उसके बेटे अयूब को अपने साथ मिला लिया। दोनों के ट्रक में पाइप लोड करके उसे बेचने जा रहे थे। चारों चंदेरिया और निंबाहेड़ा में इन पाइप को किसी भंगार वाले को बेचने की फिराक में थे।

Exit mobile version