Jaivardhan News

राजसमंद जिले में 40 नए पॉजिटिव मिले, जिले में कोरोना की तीसरी लहर, 5 दिनों में कुल 112 पॉजिटिव

01 34 https://jaivardhannews.com/40-new-positives-were-found-in-rajsamand-district-third-wave-of-corona-in-the-district-total-112-positives-in-5-days/

देश-प्रदेश और जिले में अब कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। दिनों दिन कोरोना के आंकडे बढ़ते ही जा रहे है। राजसमंद 40 नए कोरोना पॉजिटिव आए है। अब जिले में कुल 112 पॉजिटिव हो गए है। इधर जिला प्रशासन ने जिले में लोगों को मास्क लगाने के लिए और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवा रहे है।

कोरोना की तीसरी लहर में नाथद्वारा एक बार फिर से हॉट स्पॉट बन गया है। वहीं दूसरी लहर में भी नाथद्वारा शहर हॉट स्पॉट बना हुआ था। मंगलवार को जिले में कुल 40 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में अकेले नाथद्वारा क्षेत्र में 26 पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सबसे अधिक 21 से 40 साल के बीच के 25 लाेग संक्रमित हुए हैं। वहीं शून्य से 10 साल व 71 से 80 साल के बीच 1-1 संक्रमित मिला है।

पिछले पांच दिनों में जिले भर में 112 पॉजिटिव आए हैं। इसमें अकेले नाथद्वारा में 61 कोरोना पॉजिटिव आए। नाथद्वारा में गत साल मार्च माह में भी कोरोना चरम पर था। नाथद्वारा के सभी 40 वार्ड में कोरोना के मरीज मिले थे। गत साल मार्च माह के 24 दिनों ही 224 कोरोना के मरीज आए थे। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर भी शुरुआत हो गई। इस साल भी 7 जनवरी से कोरोना के मरीज आना शुरू हो गए। पिछले पांच दिनों में कुल 112 कोरोना के मरीज आए थे। इसमें आधे से अधिक 61 मरीज नाथद्वारा में ही आए।

जिले में 7 जनवरी से कोरोना के मरीज आना शुरू हो गए हैं। ऐसे में चौथी लिस्ट में भी सर्वाधिक 21 से 40 की उम्र के बीच कोरोना पॉजिटिव आए है। शून्य से 10 साल के बीच 1, 11 से 20 साल के बीच 4, 21 से 40 साल के बीच 25, 41 से 50 के बीच 2, 51 से 60 के बीच 5, 61 से 70 के बीच 2 व 71 से 80 के बीच एक कोरोना पॉजिटिव आया है।

Exit mobile version