मोबाइल की जगह भेज दिया लकड़ी का बॉक्स, ग्रामीण से 4500 रुपए की ठगी। ग्रामीणों को फोन पर दीपावली स्कीम के बहाने लुभावने ऑफर देकर ठगने का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को दिल्ली का बताकर 15 हजार का मोबाइल 4 हजार में देने की स्कीम की जानकारी दी। जिस पर ग्रामीण बातों में उलझ गया। मामला कुंवारिया थाना इलाके का है।
कुंवारिया कस्बा निवासी सांवरिया खारोल ने बताया कि करीब सात दिन पहले एक फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली का बताकर कहा कि उसका मोबाइल नंबर दीपावली स्कीम में चयनित हुआ है। 15 हजार रुपए का मोबाइल, एक डिजिटल घड़ी और चप्पल की जोड़ी महज 4 हजार 500 रुपए में देने का लुभावना ऑफर दिया। उसने कहा कि पार्सल आपके पते पर आने के बाद ही पैसे देने है।
ग्रामीण झांसे में आ गया और अपने मित्र हेमंत शर्मा से कुंवारिया पोस्ट ऑफिस से पार्सल लाने को कहा। शर्मा ने पोस्ट ऑफिस में जाकर पार्सल लिया और स्पीड पोस्ट के 4 हजार 500 रुपए जमा करवा दिए। शर्मा ने पार्सल खोला तो मोबाइल की जगह लकड़ी का खाली बॉक्स, घड़ी का खाली डिब्बा और एक चप्पल की जोड़ी निकली। पीड़ित ने कंपनी के फोन नंबर पर संपर्क किया लेकिन नंबर नहीं मिले।