Site icon Jaivardhan News

खमनोर, देलवाड़ा के 142 गांवो को 57.82 करोड़ की सौगात

1 25 https://jaivardhannews.com/57-82-crore-gift-to-42-villages/

image description

राजसमंद। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के प्रयासों से जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत नाथद्वारा विधानसभा के देलवाड़ा व खमनोर ब्लॉक के 142 गावों के लिए 57.82 करोड़ रुपये की 48 योजनाओं स्वीकृत की। इन गांवों में पेयजल संकट से लोगों को राहत मिलेगी।
अधिषाशी अभियन्ता पीएचईडी ख्ंाड राजसमन्द विनोद बिहारी शर्मा ने बताया कि 142 गांवों में प्रत्येक घर में नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। जिनके क्रियान्वयन पर 57.82 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

देलवाड़ा के 5 गावों के लिए जिसमें ग्रामीण पेयजल योजना में शिशवी, बाजुन्दा, झारसादडी, देवड़ो का गुडा व शिशवी की ढाणी के लिए 184.74 लाख स्वीकृत किए। इसी प्रकार 4 गावों के लिए जिसमें लोलेरो का गुड़ा, सिलियों का गुड़ा, सोडावास व रामपूरिया के लिए 148.84 लाख की स्वीकृति हुई है।सालोर व मोगाना के लिए 119.95 लाख, राबचा व लालमादड़ी के लिए 195.52 लाख, पाखण्ड व आकोदडा के लिए 243.44 लाख, देलवाडा के लिए 89.99 लाख, काजियावास व डिंगेला के लिये 90.14 लाख, बिलोता, बिलावास व कोटडी का ढाणा के लिए 183.25 लाख, नेड़च के 8 गावों के लिए 198.5 लाख, मंडियाना व देपुर के लिए 241.48 लाख, केसुली, ढाणा, माण्डक का गुडा व पीपलवास के लिए 99.08 लाख, सेमल, सीम की भागल व कागमदारडा के लिए 86.96 लाख, उपली ओडन व निचली ओडन के लिए 107 लाख, डाबियों का गुड़ा के लिए 36.57 लाख, उथनोल, जेतेला, अडगेला, गोपा कुंआ व उलपुरा मगरा पाछला के लिये 160 लाख, मजेरा, बापरा व शिकारवाडी के लिए 128.20 लाख, बरवालिया, श्यामजी का गुड़ा, कोलर, दमावाडी, गमेतियों का नोहरा, कमली का गुड़ा, रानिया व सोनगरिया के लिए 166.33 लाख, रूपावली, मल्लाखेड़ी व बारोलिया का खेडा के लिए 89.86 लाख, पापामाल के लिए 30.72 लाख स्वीकृत हुए।

इसी प्रकार खमनोर ब्लॉक के गुंजोल, बांसडा व कल्लाखेडी, बडलावाली के लिउ 118.4 लाख, परावल के लिये 185.4 लाख, कुंठवा व खेड़लिया के लिये 118.24 लाख, मोकेला व सतलेवा के लिये 156.35 लाख, शिशोदा व दडवल के लिये 87.4 लाख, बामणिया वेर व मादरेचों का गुडा के लिये 109.04 लाख रुपए की स्वीकृति हुई।

Exit mobile version