Jaivardhan News

राजसमंद : लूट की प्लानिंग बना रहे अंतरराज्यीय गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 पिस्टल सहित धारदार हथियार बरामद

1 1 https://jaivardhannews.com/6-accused-of-interstate-gang-planning-robbery-arrested-2-pistols-and-sharp-weapons-recovered/

अंतरराज्यीय गैंग के 6 आरोपी बैठक लूट की योजना बना रहे थे पुलिस को मुखबिर के जरिए यह सूचना मिली। जिस पर पुलिस पर मौके पर पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल, धारदार हथियार बरामद किए।

खमनाेर थाना क्षेत्र के नाथद्वारा-गांवगुड़ा राेड पर सणकारा तिराहा पर दीवार के पीछे छिपकर बैठे आधा दर्जन आरोपियों काे पुलिस ने गिरफ्तार कर दाे पिस्टल सहित चार जिंदा कारतुस, दाे चाकू, लाल मिर्ची पाउडर, रस्सी और 3 बाइक जब्त की। आराेपी गांवगुडा के ई-मित्र संचालक के साथ लूट की नियत से बैठे थे। इसके पहले आरोपियों ने रैकी कर रखी थी।

एसपी सुधीर चाैधरी ने बताया कि ईसवाल गाेगुंदा निवासी मुकेशसिंह 24 पुत्र मनोहरसिंह राजपूत, शराबा जैताे बगराड़ी फरीदकाेर्ट नंजाब निवासी भगतासिंह 27 पुत्र डीसीसिंह मजबी सिक्ख, केसुली खमनाेर निवासी सुरेंद्रसिंह 25 पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत, फेरणियाें का गुड़ा अंबामाता उदयपुर निवासी फतेहलाल 20 पुत्र ताेलाराम डांगी, केसुली खमनाेर निवासी कैलाश 24 पुत्र भंवरलाल ब्राह्मण गर्ग, उनवास खमनाेर निवासी उदयसिंह 33 पुत्र नारुसिंह परमार काे गिरफ्तार किया। बदमाश गुरुवार सुबह सणकारा के आगे भैरूजी बावजी मंदिर की दीवार के पीछे छिपकर बैठे थे। ग्रामीणों की सूचना पर थानाधिकारी नवलकिशाेर मय जाब्ते के माैके पर पहुंचे और आरोपियों काे घेरा डालकर पकड़ा। पूछताछ करने पर मुकेशसिंह ने बताया कि ई-मित्र बीसी संचालक नाथद्वारा एसबीआई बैंक से पैसे लेकर स्कूटी पर गांवगुड़ा आता है। उसकाे लूटने के लिए पिछले तीन-चार दिन से रैकी कर रहे हैं। उसकाे लूटने की योजना बनाकर उस जगह छिपकर बैठे थे।

गांवगुड़ा में ई-मित्र संचालक के सामने दुकान पर नाैकरी करने वाले कैलाश गर्ग ने गैंग का सरगना मुकेशसिंह काे बताया कि प्रकाश हर राेज 5 लाख रुपए नाथद्वारा से लाता हैं। इसपर मुकेश ने लूट की याेजना बनाकर पंजाब के शार्प शूटर भगतसिंह काे सूचना देकर बुलाया। करीब 4-5 दिन से रैकी करते हुए लूट की याेजना बनाई। याेजना के अनुसार ई-मित्र संचालक काे गाेली मारकर रुपए लूटने की याेजना थी। पूरे मामले की पड़ताल में पता चला की ई-मित्र संचालक गांवगुड़ा निवासी प्रकाश साहू प्रतिदिन करीब 4 से 5 लाख रुपए का लेन-देन करता हैं। प्रकाश हर राेज सुबह नाथद्वारा एसबीआई बैंक से रुपए लेकर गांवगुड़ा आता है।​​​​​​

Exit mobile version