Jaivardhan News

बाजार में मां से बिछड़ी 6 वर्षीय मासूम बच्ची ने रातभर सडक़ पर गुजारी, फिर ऐसे मिली मां

Baby 1 https://jaivardhannews.com/6-year-old-innocent-girl-separated-from-her-mother-in-the-market-spent-the-whole-night-on-the-road/

बाजार में बच्चों के साथ बाजार में खरीदारी करने आई मां से 6 वर्षीय मासूम बच्ची बिछड़ गई, तो रोते- बिलखते व सिसकते हुए मासूम बच्ची ने पूरी रात सडक़ पर बिता दी। अल सुबह सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम ने बच्ची को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करते हुए उसके माता- पिता की तलाश शुरू की। फिर बाल कल्याण समिति ने तलाश कर मासूम बच्ची को उसकी मां से मिलवाया।

यह मामला है राजसमंद शहर के कांकरोली क्षेत्र का। 13 जुलाई को 6 वर्षीय बच्ची को साथ लेकर मां बाजार में खरीदारी के लिए आई। दुकान में खरीदारी करते वक्त मासूम बच्ची बिछड़ गई, जिसे मां नहीं दिखाई दी, तो वह बदहवास इधर उधर घूमती रही। दूसरी तरफ उसके माता-पिता भी उसे तलाशते रहे, मगर बच्ची का पता नहीं चल सका। ऐसे में मासूम बच्ची ने पूरी रात सडक़ पर बिताई। बुधवार सुबह हेल्पलाइन 1098 पर कॉल आने पर चाइल्ड लाइन टीम की अनिता वैरागी व हेमंत पालीवाल मौके पर पहुंचे और बच्ची से समझाइश करते हुए उसे साथ ले गए। फिर उसे बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य बहादुर सिंह चारण, सीमा डागलिया, रेखा गुर्जर के समक्ष पेश किया गया। परिजनों ने बच्ची गुम होने पर पुलिस थाने में भी सूचना नहीं दी। बाल कल्याण समिति द्वारा मासूम बच्ची से पूछताछ के बाद उसके माता- पिता की तलाश कर ली। समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल व सदस्यों द्वारा मासूम बच्ची को उसकी मां से मिलवाया, तो दोनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। अध्यक्ष पालीवाल ने परिजनों को सतर्क किया कि बाजार में खरीदारी या कहीं पर भी जाए, तो बच्चों का विशेष ध्यान रखें।

अनजान बच्चों की यहां दे सूचना

राजसमंद शहर से लेकर जिलेभर में कहीं भी गांव- ढाणी में अगर अज्ञात मासूम बालक या बालिका मिलते है, तो उसकी तत्काल सूचना चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर दे सकते हैं। चाइल्ड लाइन टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर उस बच्ची को बालक या बालिका गृह में प्रवेश दिलाएंगे। साथ ही उसके माता- पिता या परिजनों की तलाश कर घर पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे।

Exit mobile version