Jaivardhan News

शटर तोड़ चार लाख रुपए नकद व 70 लाख की सिगरेट चोरी

01 155 https://jaivardhannews.com/70-lakh-cigarette-theft/

दुकान का शटर तोड़कर बदमाश अंदर से 70 लाख की सिगरेट चुरा कर ले गए। घटना के बाद दुकान मालिक को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचा इसके बाद पुलिस को पूरी घटना बताई। जोधपुर शहर के पाल रोड पर स्थित भादू मार्केट में एक होलसेल विक्रेता की दुकान से रविवार रात चोर शटर तोड़ करीब 70 लाख रुपए की सिगरेट व चार लाख रुपए नकद ले गए। चोर एक मिनी ट्रक में सिगरेट के कार्टन भरकर भाग निकले। इसी विक्रेता के गोदाम में एक सप्ताह पूर्व भीषण आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ था। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। शहर में यह पहली बार है जब एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में सिगरेट की चोरी हुई है। एजेंसी मालिक ऋषभ संचेती ने बताया कि कुल 56 बॉक्स थे। बॉक्स में 1200 सिगरेट होती है। सभी सिगरेट अलग-अलग ब्रांड की थी। चोर एक मिनी ट्रक में डालकर सारे बॉक्स ले गए।

भादू मार्केट में स्थित अभय सेल्स एजेंसी का किराणा सहित अन्य सामान के होलसेल बिक्री का कार्य है। इस एजेंसी के गोदाम में गत सप्ताह भीषण आग लग गई थी। उस समय इसके मालिक ऋषभ संचेती ने दावा किया था कि आग लगने से करीब ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ऋषभ अभी आग की घटना से उभरे ही नहीं थे कि रविवार रात उसके यहां चोरी की बड़ी वारदात हो गई। चोरों ने एजेंसी के शटर के बीच में से ऊंचा कर तोड़ दिया। बेहद शातिर चोरों ने एजेंसी के अंदर रखे अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया। उन्होंने सिर्फ सिगरेट के पैकेट्स पर ही अपनी नजर रखी। एजेंसी में रखे सिगरेट के सारे कार्टून उठा कर भाग निकले। चोरों ने बड़े आराम से एक मिनी ट्रक में सिगरेट के कार्टून को लोड किया और भाग निकले। चोरी की वारदात सीसीटीवी में नजर भी आ रही है।

बदमाश पहले भी कर चुके हैं चोरी का प्रयास

ऋषभ ने बताया कि कल रात को उसके यहां घुसे चोर 65 से 70 लाख रुपए मूल्य की सिगरेट्स लेकर चलते बने। जाते समय चोर वहां रखे चार लाख रुपए नकद भी ले गए। बड़ी चोरी होने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू की है। इस एजेंसी में चोरों ने इस वर्ष 21 फरवरी को भी चोरी का प्रयास किया था, लेकिन विफल रहे।

Exit mobile version