ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग राजसमन्द एवं भारत विकास परिषद शाखा राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन शहरी चिकित्सालय, किशोर नगर, मंडा में किया गया, जिसमें 76 लोगों ने रक्तदान किया।
ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग राजसमन्द अध्यक्ष सूर्यकान्त पारीक ने बताया की ऑल इंडिया पारीक महासभा के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में 76 यूनिट रक्तदान के अतिरिक्त 17 अन्य युवाओं ने आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की।
ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग सचिव अमित जोशी ने बताया की राजसमन्द पारीक समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनोद पारीक, मेवाड़ मातृकुंडिया पारीक विवाह समिति अध्यक्ष सुरेश पारीक, भारत विकास परिषद् प्रांतीय सहसंगठन मंत्री सुधीर व्यास, संयुक्त महासचिव दिनेश मित्तल, जिलाध्यक्ष संजय सामसुखा, राजसमन्द शाखा संरक्षक संजय सान्गानेरिया,अध्यक्ष सुनील लखोटिया, शाखा सचिव गौरव मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष दीपक चपलोत, महिला प्रमुख कल्पना बडोला, सहप्रमुख अनामिका सहलोत, रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव बृजलाल कुमावत आदि की उपस्थिति में महर्षी पाराशर, भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की छवी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं वन्देमातरम गायन से रक्तदान शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर में पारीक समाज यूथ विंग के कोषाध्यक्ष जयंत व्यास, मेवाड़ मातृकुंडिया पारीक युवा संस्थान राजसमन्द (नगर) के ऋषि पारीक, मेवाड़ मातृकुंडिया पारीक युवा संस्थान राजसमन्द (ग्रामीण) के संजय पारीक (कुंवारिया), यशवंत पारीक, किशोर व्यास, कमल किशोर पारीक, कैलाश पारीक, सुरेश पारीक, चन्द्र प्रकाश पारीक, दयाल पारीक, दिग्विजय व्यास, ममता पारीक, चांदनी पारीक, ममता जोशी, भगवती प्रसाद व्यास, प्रमोद सोनी, सुरेन्द्र जैन, जयप्रकाश मंत्री, नवीन असावा, प्रदीप लड्ढा, शिवशंकर बंग, दीपक बाबेल, जितेन्द्र लड्ढा, सावर बियानी, अरुण भदादा, गीता व्यास, सोनिया बंग, कोमल मूंदड़ा, कुसुम बियानी आदि ने सहयोग किया। रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सचिव बृजलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष अशोक डुंगरवाल, संयुक्त सचिव दीपचंद गाडरी, चतुर कोठारी, बृज मोहन पोरवाल, हर्षवर्धन सिंह भाटी, राजकुमार दक आदि ने शिविर का अवलोकन कर पारीक समाज, परिषद् परिवार एवं रक्तदाताओं को धन्यवाद कर नियमित रक्तदान हेतु प्रेरित किया। शिविर में सभी रक्तदाताओं को पारीक समाज एवं परिषद् की और से स्वागत करते हुए रक्तदाता प्रमाण पत्र दिया गया।
शिविर में परिषद अध्यक्ष सुनील लखोटिया, यूथ विंग अध्यक्ष सूर्यकान्त पारीक एवं रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव ब्रजलाल कुमावत रक्तदान में सहयोगी रहे। RK हॉस्पिटल के ब्लड बैंक टीम के डॉ. राधेश्याम कुमावत, युगल किशोर पालीवाल, मुकेश कुमावत, गोविन्द रेगर, सुमन शर्मा, पवन जाटव, दीपक वैष्णव,युवराज द्विवेदी, शिव लाल, महेंद्र बंजारा आदि मौजूद थे।