02 24 https://jaivardhannews.com/8-security-guards-removed-in-illegal-gravel-exploitation-case/

राजसमंद। उपखंड क्षेत्र में स्थित बनास नदी से अवैध बजरी दोहन रोकने के लिए तैनात किए सुरक्षा कर्मियों द्वारा राजकीय कार्यों में शीतलता एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देशानुसार खान विभाग ने कार्रवाई करते हुए 8 सुरक्षाकर्मियों को कार्यमुक्त किया गया। गत दिन और रात्रि के समय जिला परिषद सदस्य लेहरु लाल अहीर सहित ग्रामीणों के द्वारा बनास नदी से अवैध बजरी दोहन को लेकर निरीक्षण किया।

जिस पर बजरी दोहन को रोकने के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी शराब के नशे में धुत मिले तथा कुछ सुरक्षाकर्मी मौके से नदारद मिले तथा भूरवाड़ा गांव में जाकर एक मकान में सोए हुए पाए गए और बनास नदी में सुरक्षाकर्मियों लगा रखे कैंप के पास पांच से छह ट्रैक्टर बजरी दोहन कर रहे थे। उनमें से कुछ ट्रैक्टर ग्रामीणों को देखकर फरार हो गए तथा एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को पकड़ लिया। जिससे जिला परिषद सदस्य सहित ग्रामीणों द्वारा पूछताछ की गई तो चालक ने बताया कि तैनात सुरक्षाकर्मियों को प्रति ट्रैक्टर 300 रुपए देकर बजरी दोहन कर ले जाने के बारे में बताया। इस पर जिला परिषद सदस्य लेहरुलाल अहीर ने कलेक्टर को अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने खनन विभाग के अधिकारियों को बनास नदी पर लगा रखे सुरक्षा कर्मियों को हटाने के निर्देश दिए। खनन विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरक्षाकर्मी रेवंत सिंह, रामप्रताप, राजवीर सिंह, विनोद कुमार, राम विष्णु, रामस्वरूप, मक्खन सिंह, रघुवीर सिंह को राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने पर बॉर्डर होमगार्ड को कार्यमुक्त किया।