राजसमंद। मई माह में पहली बार कोरोना मरीजो का आंकड़ा सौ के अंदर आया है। शुक्रवार को जिले भर में 85 नए कोरोना पॉजिटिव आए। लेकिन शुक्रवार को छह की मौत हो गई। मई माह के 21 दिनों में कोरोना से मौत का आंकड़ा 65 हो गया। शुक्रवार को छह में से चार मौते नाथद्वारा में हुई। एक-एक राजसमंद व आमेट में हुई। जबकि अप्रैल माह में 14 मौते हुई। गत कुछ दिनों में कोरोना सैम्पलिंग में एकदम से गिरावट आई। सोमवार को डेढ हजार सैम्पलिंग हुई।
वहीं मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को सैम्पलिंग का आंकड़ा एक हजार के अंदर आ गया। ऐसे सैम्पलिंग कम होने से मरीजों की संख्या कम हो गई। शुक्रवार को नाथद्वारा निवासी 54 वर्षीय वृद्धा,, 60 वर्षीय वृद्ध, 40 वर्षीय युवा, 55 वर्षीय वृद्ध, राजसमंद निवासी 45 वर्षीय युवा, आमेट निवासी 58 वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई। जिले में 85 नये कोरोना पॉजिटिव आए। सर्वाधिक भीम ब्लॉक में 24, देवगढ़ व खमनोर ब्लॉक में 12-12, आमेट ब्लॉक में 9, आरके अस्पताल में 7 कोरोना पॉजिटिव आए। मई माह के 21 दिनों में मरीजों का आंकड़ा 6264 पॉजिटिव हुए। शुक्रवार को जिले भर में 1127 सैंपल लिए गए। अब तक जिले में कुल 16 हजार 713 पॉजिटिव आए।
जिले में एक्टिव 2300 है। जबकि 14 हजार 283 मरीज ठीक हो गए। अब तक जिले में कुल एक लाख 71 हजार 840 की सैम्पलिंग की गई। मई माह में मौतों का आंकड़ा मई महीना इस बार राजसमंद वासियों के खुशनूमा महीना नहीं रहा है। मई माह में कोरोना ने कई जाने ली है। एक मई तीन, दो मई को दो, तीन को जीरो, चार को दो, पांच को तीन, 6 को दो, 7 को पांच, 8 को तीन, 9 को दो, 10 को दो, 11 को दो, 12 को 5, 13 को तीन, 14 को दो, 15 मई को तीन व 16 मई को सात मौत, 17 मई को 5, 18 मई को 5, 19 मई को एक, 20 मई को दो, 21 मई को 6 की मौते हुई।