MP Diya Kumari https://jaivardhannews.com/9-crore-34-lakh-approved-for-the-improvement-of-89-km-of-roads/

राजसमंद शहर में सांसद दीया कुमारी व जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की मौजूदगी में दो विधायक, सभापति, उप सभापति, बाल कल्याण समिति सदस्यों के बीच तीखी तकरार हो गई। देखते ही देखते भाजपा व कांगे्रस के कई नेता व कार्यकर्ता भी पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी द्वारा आरके जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित को पूछे गए सवाल को लेकर उपजे विवाद के बाद भाजपा- कांगे्रस के कार्यकर्ता भिड़ गए और उनके बीच तूं- तूं, मैं- मैं के हालात उत्पन्न हो गए। तीखी तकरार, नोंकझोंक होने पर सांसद दीया कुमारी के साथ कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने समझाइश के प्रयास किए, मगर हंगामे के बीच उनकी एक न मानी।

यह सारा घटनाक्रम आरके जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित पुरोहित के कक्ष में हुआ। सांसद दीया कुमारी कोरोना को लेकर आरके जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंची थी और उनके साथ राजसमंद विधायक दीप्ति के साथ कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित सहित कई पदाधिकारी साथ में थे। सांसद द्वारा प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. पुरोहित के कक्ष में जिला कलक्टर के साथ विशेष बैठक ली गई। बैठक के दौरान नगरपरिषद सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद मांगीलाल टांक, बाल कल्याण समिति सदस्य बहादुरसिंह चारण सहित कई कांगे्रस के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उसी दौरान जब राजसमंद विधायक ने ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर पीएमओ डॉ. पुरोहित से सवाल किया, जिस पर कांगे्रस कार्यकर्ता द्वारा कोई जवाब दिया। इसको लेकर विधायक दीप्ति और बाल कल्याण समिति सदस्य बहादुरसिंह चारण के बीच तीखी बहस हुई। उसके बाद दीप्ति के समर्थन में कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ के साथ भाजपा पदाधिकारी बोले, जबकि बहादुरसिंह के समर्थन में नगरपरिषद सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली के साथ कई कांगे्रस कार्यकर्ता खड़े हो गए। ऐसे में सांसद व जिला कलक्टर की मौजूदगी में आयोजित बैठक के सारे बिन्दु धरे रह गए और भाजपा व कांगे्रस के नेता व कार्यकर्ता आमने सामने हो गए।

श्रेय को लेकर हुई पहले से चल रही बयानबाजी

राजसमंद में ऑक्सीजन प्लांट और भाणा में खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर सांसद व नगरपरिषद सभापति की विरोधाभासी बयानबाजी पहले ही मीडिया में आ चुकी है। अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर पहले से भाजपा- कांगे्रस पदाधिकारी अपनी अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं। कांगे्रस पदाधिकारी के बयान थे कि राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यों को भाजपा अपना बताकर झूठी वाहवाह लूट रही है, जबकि भाजपा नेताओं के बयान थे कि कांगे्रस झूठी वाहवाही लूट रही है।

सभापति ने किया निरीक्षण

सभापति अशोक टांक ने उप सभापति पंचोली के साथ जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों का अवलोकन किया। साथ ही पीएमओ डॉ. पुरोहित से व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया। इस दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष बहादुर सिंह चारण, पार्षद मांगीलाल टांक, हेमंत रजक, नरेन्द्र पालीवाल, हिमानी नंदवाना, पुष्कर श्रीमाली, भूरालाल कुमावत, हिम्मत कीर, राजकुमारी पालीवाल, शालिनी कच्छावा, गनीभाई सिंधी, अनिल कुमावत, परसराम पोरवाड़, अर्पित जैन, रतन कुमावत, बाल कल्याण समिति सदस्य हरजेन्द्र सिंह चौधरी

नि:शुल्क टीकाकरण के लिए सांसद को ज्ञापन

सभापति टांक के साथ कांगे्रस पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम सांसद दीया कुमारी को ज्ञापन सौंपकर युवाओं के लिए कोरोना से बचाव के टीके नि:शुल्क लगवाने एवं राजसमंद मेडिकल कॉलेज की अग्रिम कार्रवाई जल्द कराने की मांग की।