Jaivardhan News

टीचर के घर 90 लाख की चोरी, 45 मिनट में तिजोरी में रखे 42 लाख रुपए कैश और 99 तोला सोना ले उड़े चोर

thaft2 https://jaivardhannews.com/90-lakh-stolen-from-teachers-house-in-government-school/

राजस्थान में नागौर जिले के गोटन कस्बे में बुधवार शाम एक महिला टीचर के घर से चोरों ने 90 लाख रुपए की चोरी कर ली। चोरों ने घर से 42 लाख रुपए कैश और 99 तोला सोना उड़ाया है। खास बात यह है कि सिर्फ 45 मिनट में चोरों ने लोहे की 3 क्विंटल वजनी तिजोरी में से यह रकम निकाली है।घटना के दौरान महिला टीचर अपनी बेटी के साथ घर के पीछे खाली प्लॉट पर वॉक कर रही थी। जबकि एक बेटा व बहू एसआई का एग्जाम देने गए हुए थे।जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोर कमरे की खिड़की से घर में घुस गए। चोर ने अलमारी में से चाबी निकालकर तिजोरी खोली। महज 45 मिनट में ही अंदर रखे 42 लाख रुपए कैश और 99 तोला सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए।सूचना मिलने पर गोटन SHO सुखराम व FSL टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित ने कुल चोरी हुए सामान का आकलन कर गुरुवार देर शाम मामला दर्ज कराया। फिलहाल, चोर पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं।

खुली तिजोरी देखी तो चोरी का पता चला

गोटन निवासी कांताकुमारी फड़ौदा सरकारी स्कूल में टीचर है। महिला टीचर ने बताया कि उनका बेटा हेमंत और बहू कविता एसआई का एग्जाम देने शहर से बाहर गए हुए थे। बुधवार शाम 6 बजे वह अपनी बेटी के साथ घर के पीछे बने खाली प्लाट में वॉक कर रही थी। इस दौरान घर में कोई नहीं था।45 मिनट बाद जब वह लौटी तो सामान बिखरा हुआ था। महिला टीचर ने बताया कि चोर कमरे की खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे थे। वारदात कर उसी रास्ते से फरार हो गए।

3 क्विंटल लोहे की ऑटोमेटिक तिजोरी और शाम 6 बजे चोरी, पुलिस भी संशय में

शहर में इतनी बड़ी चोरी होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात चोर ने घर में घुसकर कमरे में रखी 3 क्विंटल लोहे की तिजोरी की चाबी एक दूसरी आलमारी से निकाली और फिर तिजोरी को खोला। उसके सैफ को किसी औजार से तोड़कर अंदर रखे 42 लाख रुपए नकद और बहू के 54 और महिला टीचर के 45 तोला सोने के जेवर चुराकर फरार हो गए।

इस मामले को लेकर पुलिस भी संशय में है कि इतनी वजनी ऑटोमैटिक तिजोरी को चोरों ने 45 मिनट के अंदर ही तोड़कर वारदात को अंजाम कैसे दे दिया? हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version