04 1 https://jaivardhannews.com/145-new-corona-positive/

राजसमंद। लॉकडाउन की सख्ती के चलते जिले में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े में कमी आई है। गुरुवार को जिले भर में 145 नए पॉजिटिव मिले और दो की मौत हुई। मई माह के 20 दिनों में कोरोना से मौत का आंकड़ा 59 हो गया।
गुरुवार को खमनोर निवासी वृद्ध व राजसमंद निवासी वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई। वहीं सर्वाधिक राजसमंद ब्लॉक में 39, देवगढ़ ब्लॉक में 30, आरके अस्पताल में 22, भीम ब्लॉक में 18, कोरोना पॉजिटिव आए। मई माह के 20 दिनों में मरीजों का आंकड़ा 6179 हो गया। गुरुवार को जिले भर में 824 सैंपल लिए। अब तक जिले में कुल 16 हजार 628 पॉजिटिव आए। जिले में एक्टिव 2633 हैं। जबकि 13 हजार 871 मरीज ठीक हो गए। अब तक जिले में कुल एक लाख 70 हजार 713 की सैंपलिंग की।
मई माह 59 लोगों की मौत
एक मई तीन, दो मई को दो, चार को दो, पांच को तीन, 6 को दो, 7 को पांच, 8 को तीन, 9 को दो, 10 को दो, 11 को दो, 12 को 5, 13 को तीन, 14 को दो,15 मई को तीन व 16 मई को सात मौत, 17 मई को 5, 18 मई को 5, 19 मई को एक, 20 मई को दो की मौतेें हुई।


भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत की पहल पर पिछले कई दिनों से कोरोना की जांच कराने एवं वैक्सीन लगाने 3 किलोमीटर की दूरी नंदावट जाना पड़ रहा था। कस्बे के डाक बंगला स्थित कोरोना जांच की सैंपलिंग का काम गुरुवार से शुरू किया। कस्बे के मुख्य बाजार स्थित सीनियर सैकंडरी स्कूल में वैक्सीन केंद्र स्थापित किया। गुरुवार को करीब 200 से अधिक लोगों ने कोरोना की जांच कराई एवं कस्बे के सीनियर सैकंडरी स्कूल में वैक्सीन लगवाई। कस्बे के तरुण गन्ना, माधुसिंह, राधादेवी, ममता कुमारी ने बताया कि लोग दुपहिया वाहन पर कोरोना की जांच कराने के लिए हाइवे 8 नंदावट जाना पड़ता था। विधायक रावत ने आमजनता के हितों के लिए जो काम किए हैं। विकास अधिकारी डॉ. रमेशचंद्र मीणा कोविड सेंटर डाक बंगला जाकर एवं वैक्सीन स्थल सीनियर विद्यालय भीम जाकर व्यवस्था का जायजा लिया।