राजसमन्द जिले के गांव बिल्ली की भागल में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की नींव रखी। कार्यक्रम में सीएम कुछ घंटे लेट पहुंचे। वहां कई घंटों से जमे ग्रामीणों को रोक-रोक कर बिठाया गया। बाद में कार्यक्रम लेट तक चला तो शाम को सभा से लौटते ग्रामीणों को फूड पैकेट दिए गए। भीड़ होने के कारण वितरण कर रहे लोगों ने गाड़ी पर चढ़कर भीड़ की तरफ फूड पैकेट उछालना शुरू कर दिया।
शिलान्यास कार्यक्रम पूरा होने के बाद शाम 7 बजे के आसपास अफरा-तफरी मच गई
ग्रामीणों को वाहन पार्किंग में भोजन के पैकेट बांटे जाने लगे तो व्यवस्था और बिगड़ गई। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि एक-एक को भोजन के पैकेट बांटना संभव नहीं लगा तो भीड़ की ओर पैकेट उछालना शुरू कर दिया गया। ऐसे में महिलाएं, बच्चे और लोग पैकेट लूटते नजर आए। देर तक यही सिलसिला चलता रहा। कुछ कार्यकर्ताओं ने अव्यवस्था देख इसे रोका लेकिन बाद में दोबारा फेंककर पैकेट बांटना शुरू कर दिया।