राजसमंद और पाली जिले की सरहद पर देसूरी की नाल में 50 यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर पंजाब मोड़ के समीप पलट गई। दुर्घक्षटना में 20 यात्री गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें देसूरी अस्पताल पहुंचाया गया।


जानकारी के अनुसार गुजरात के 50 सैलानियों से भरी बस राजसमंद से पाली जिले की तरफ जा रही थी, तभी देसूरी नाल में पंजाब मोड़ के पास बेकाबू हो गई और पंजाब मोड़ के पास ही बीच सड़क में पलट गई। हादसा होने के साथ ही बस में सवार यात्रियों में हाहाकार मच गया। हादसे की सूचना पर चारभुजा थाना प्रभारी भवानीशंकर मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को बाहर निकाला गया। उसके बाद 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को देसूरी व चारभुजा अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें 3 गंभीर घायल हो गए। बताया कि गुजरात के सभी यात्रियों ने गढ़बोर में चारभुजानाथ के दर्शन किए और उसके बाद परशुराम महादेव के दर्शन के लिए देसूरी होकर जा रहे थे, तभी देसूरी नाल में पंजाब मोड पर यह हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद कुछ देर तक राजसमंद व पाली जिले का आवागमन बाधित हो गया जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

गोमती से ट्रैफिक को किया डाइवर्ट सुबह हादसे के बाद राजसमंद से पाली जिले का रास्ता देसूरी में जाम होने के बाद गोमती चौराहे से ही ट्रैफिक को कामलीघाट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया।

ब्रेक फेल होने से हादसा

गुजरात में अहमदाबाद से राजसमंद व पाली क्षेत्र के भ्रमण पर आए यात्रियों की बस के ब्रेक फेल होने की वजह से देसूरी नाल में पलट गई।