एमबी हॉस्टल के कमरें खंडर फिर भी पोर्टल पर एडमिशन किया शुरू 10 4 https://jaivardhannews.com/son-threatens-father-i-know-your-girlfriend-13-year-old-child-abused-her-fiercely/

आजकल सोशल मीडिया काफी तेजी पकड़ रहा है लेकिन इसका नेगेटिव इम्पैक्ट भी काफी पड़ रहा है जिससे आजकल छोटे बच्चे काफी गलत दिशा पर जाते दिख रहे है एक ऐसा ही मामला जयपुर का जहां 13 साल के बच्चे ने अपने ही माता-पिता को साइबर अटैक से डरा दिया। 8वीं के स्टूडेंट्स ने मां-बाप के फोन पर हैंकिंग एप इंस्टॉल कर उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए। साइबर सेल से शिकायत पर झूठ की पोल खुलते देखकर कई कहानियां रच डाली।

2 1655866558 https://jaivardhannews.com/son-threatens-father-i-know-your-girlfriend-13-year-old-child-abused-her-fiercely/

हैकर्स के म्यूजिक सुनाकर हिप्नोटाइज करने से लेकर घर में जासूसी के लिए जगह-जगह चिप और अपने ही पिता को वाट्सऐप पर गाली-गलौज कर धमकाने में भी कसर नहीं छोड़ी। पिता को बोला- तुम्हारी गर्लफ्रेंड को जानता हूं। कुछ नहीं बिगाड़ सकते। साइबर एक्सपर्ट के काउंसिलिंग करने पर बच्चे ने सब कुछ खुद करने की बात मान ली।

3 1655866589 https://jaivardhannews.com/son-threatens-father-i-know-your-girlfriend-13-year-old-child-abused-her-fiercely/

साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी ने बताया कि 13 मई को हरमाड़ा थाने में एक व्यक्ति ने मोबाइल और फेसबुक अकाउंट हैक होने की शिकायत दी। शिकायत के बाद ही पीड़ित को वॉट्सऐप मैसेज में धमकियां मिलने लगी। हैकर्स बताकर धमकी देने वाले ने मैसेज किया। थाने में शिकायत से क्या होगा। तेरे घर से लेकर हर जगह तक मेरा नेटवर्क है।

download 4 https://jaivardhannews.com/son-threatens-father-i-know-your-girlfriend-13-year-old-child-abused-her-fiercely/

बच्चे पर शक जताया तो परिजनों ने किया मना

पीड़ित ने तुरंत साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी से मदद मांगी। फेसबुक अकाउंट पर गंदी पोस्ट व कमेंट करने वाले मोबाइल की IP एड्रेस को ट्रेस किया। जिसमें पता चला कि फेसबुक अकाउंट हैक नहीं हुआ है, बल्कि घर के ही एक मोबाइल से मैसेज पोस्ट किया गया था। वह मोबाइल अकंल का निकला, जिसे 8वीं क्लास में पढ़ने वाला उसका 13 साल का बेटा यूज करता था। साइबर एक्सपर्ट ने बच्चे पर शक जाहिर किया। परिजनों ने कहा कि बच्चा कर ही नहीं सकता, ये हैकर्स का खेल है।

घर में लगा दिए जगह-जगह गैजेट

घर में बातचीत के दौरान बच्चे को पता चला कि मामला खुल सकता है। बचने के लिए इयरफोन, रिमोट, गैजेट के टूकड़े वायर के साथ अपने ही घर में जगह-जगह लगा दिए। घर में गैजेट लगे मिलने पर परिवार बुरी तरह डर गया। साइबर एक्सपर्ट को तुरंत घर में गैजेट लगने होने के बारे में बताया। एक्सपर्ट ने परिवार से बच्चे की हरकतों पर ध्यान रखने की कहा। घर में कई जगह लगे गैजेट को बच्चे के खोजकर बताने पर परिजनों को भी शक हो गया।

मैसेज कर पिता को गाली-गलौज

पकड़े में आने के डर से बच्चे ने अपने ही पिता को खुद यूज करने वाले मोबाइल से वॉट्सऐप मैसेज भेजकर धमकाया। गाली-गलौज कर पिता को क्राइम ब्रांच तक उसको पकड़ नहीं सकती, धमकी दी। इस दौरान पिता जब भी बेटे का मोबाइल देखता तो वह टेबल पर ही रखा मिलता। जिसे देखकर बच्चे से शक हटकर दोबारा हैकर्स पर चला गया। वह सोचने लगे मोबाइल टेबल पर रखा है। बेटा नहीं हैकर्स ही उसको मैसेज कर रहा है।

पकड़ा तो रची झूठी कहानी

बच्चे से सख्ती से पूछा तो उसने झूठी कहानी रच डाली। बोला- गेम खेलते समय हैकर्स ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा था। लिंक में परिवार की डिटेल के साथ OTP शेयर किया। इंटरनेट कॉलिंग कर मम्मी-पापा को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद एक म्यूजिक सुनाया, जिसे सुनकर वह हिप्नौटाइज हो गया। उसके बाद उसके कहे अनुसार ही करने लगा। साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी के काउसलिंग करने पर बच्चे ने खुद यह सब करना बताया। उसको लग रहा था कि उसे पकड़ तो कोई सकता नहीं। इंटरनेट पर प्रैंक वीडियो को देख ऐसा करके देखना चाहता था।

इनका कहना है-

इंटरनेट पर अनलिमिटेड एक्सेस मिल रहा है। किसी भी चीज को सर्च करते ही उसके वीडियो तक मिल जाते है। जिससे बच्चे टैंडिंग वीडियो का शिकार हो रहे है। बच्चों के हाथ में लगे एंड्रॉयड मोबाइल पर वह क्या देख रहे है, क्या कर रहे है परिजन भी ध्यान नहीं रख पाते। बच्चे की गतिविधियों में बदलाव भी परिजन महसूस कर लें तो उन्हें बचाया जा सकता है।

बेटे ने बाप को धमकाया- तेरी गर्लफ्रेंड को जानता हूं:13 साल के बच्चे ने जमकर गालियां दी; बोला- किसी ने हिप्नोटाइज किया

आजकल सोशल मीडिया काफी तेजी पकड़ रहा है लेकिन इसका नेगेटिव इम्पैक्ट भी काफी पड़ रहा है जिससे आजकल छोटे बच्चे काफी गलत दिशा पर जाते दिख रहे है एक ऐसा ही मामला जयपुर का जहां 13 साल के बच्चे ने अपने ही माता-पिता को साइबर अटैक से डरा दिया। 8वीं के स्टूडेंट्स ने मां-बाप के फोन पर हैंकिंग एप इंस्टॉल कर उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए। साइबर सेल से शिकायत पर झूठ की पोल खुलते देखकर कई कहानियां रच डाली।

हैकर्स के म्यूजिक सुनाकर हिप्नोटाइज करने से लेकर घर में जासूसी के लिए जगह-जगह चिप और अपने ही पिता को वाट्सऐप पर गाली-गलौज कर धमकाने में भी कसर नहीं छोड़ी। पिता को बोला- तुम्हारी गर्लफ्रेंड को जानता हूं। कुछ नहीं बिगाड़ सकते। साइबर एक्सपर्ट के काउंसिलिंग करने पर बच्चे ने सब कुछ खुद करने की बात मान ली।

साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी ने बताया कि 13 मई को हरमाड़ा थाने में एक व्यक्ति ने मोबाइल और फेसबुक अकाउंट हैक होने की शिकायत दी। शिकायत के बाद ही पीड़ित को वॉट्सऐप मैसेज में धमकियां मिलने लगी। हैकर्स बताकर धमकी देने वाले ने मैसेज किया। थाने में शिकायत से क्या होगा। तेरे घर से लेकर हर जगह तक मेरा नेटवर्क है।

बच्चे पर शक जताया तो परिजनों ने किया मना

पीड़ित ने तुरंत साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी से मदद मांगी। फेसबुक अकाउंट पर गंदी पोस्ट व कमेंट करने वाले मोबाइल की IP एड्रेस को ट्रेस किया। जिसमें पता चला कि फेसबुक अकाउंट हैक नहीं हुआ है, बल्कि घर के ही एक मोबाइल से मैसेज पोस्ट किया गया था। वह मोबाइल अकंल का निकला, जिसे 8वीं क्लास में पढ़ने वाला उसका 13 साल का बेटा यूज करता था। साइबर एक्सपर्ट ने बच्चे पर शक जाहिर किया। परिजनों ने कहा कि बच्चा कर ही नहीं सकता, ये हैकर्स का खेल है।

घर में लगा दिए जगह-जगह गैजेट

घर में बातचीत के दौरान बच्चे को पता चला कि मामला खुल सकता है। बचने के लिए इयरफोन, रिमोट, गैजेट के टूकड़े वायर के साथ अपने ही घर में जगह-जगह लगा दिए। घर में गैजेट लगे मिलने पर परिवार बुरी तरह डर गया। साइबर एक्सपर्ट को तुरंत घर में गैजेट लगने होने के बारे में बताया। एक्सपर्ट ने परिवार से बच्चे की हरकतों पर ध्यान रखने की कहा। घर में कई जगह लगे गैजेट को बच्चे के खोजकर बताने पर परिजनों को भी शक हो गया।

मैसेज कर पिता को गाली-गलौज

पकड़े में आने के डर से बच्चे ने अपने ही पिता को खुद यूज करने वाले मोबाइल से वॉट्सऐप मैसेज भेजकर धमकाया। गाली-गलौज कर पिता को क्राइम ब्रांच तक उसको पकड़ नहीं सकती, धमकी दी। इस दौरान पिता जब भी बेटे का मोबाइल देखता तो वह टेबल पर ही रखा मिलता। जिसे देखकर बच्चे से शक हटकर दोबारा हैकर्स पर चला गया। वह सोचने लगे मोबाइल टेबल पर रखा है। बेटा नहीं हैकर्स ही उसको मैसेज कर रहा है।

पकड़ा तो रची झूठी कहानी

बच्चे से सख्ती से पूछा तो उसने झूठी कहानी रच डाली। बोला- गेम खेलते समय हैकर्स ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा था। लिंक में परिवार की डिटेल के साथ OTP शेयर किया। इंटरनेट कॉलिंग कर मम्मी-पापा को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद एक म्यूजिक सुनाया, जिसे सुनकर वह हिप्नौटाइज हो गया। उसके बाद उसके कहे अनुसार ही करने लगा। साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी के काउसलिंग करने पर बच्चे ने खुद यह सब करना बताया। उसको लग रहा था कि उसे पकड़ तो कोई सकता नहीं। इंटरनेट पर प्रैंक वीडियो को देख ऐसा करके देखना चाहता था।

इनका कहना है-

इंटरनेट पर अनलिमिटेड एक्सेस मिल रहा है। किसी भी चीज को सर्च करते ही उसके वीडियो तक मिल जाते है। जिससे बच्चे टैंडिंग वीडियो का शिकार हो रहे है। बच्चों के हाथ में लगे एंड्रॉयड मोबाइल पर वह क्या देख रहे है, क्या कर रहे है परिजन भी ध्यान नहीं रख पाते। बच्चे की गतिविधियों में बदलाव भी परिजन महसूस कर लें तो उन्हें बचाया जा सकता है।