एमबी हॉस्टल के कमरें खंडर फिर भी पोर्टल पर एडमिशन किया शुरू 20 2 https://jaivardhannews.com/pitbull-dog-brutally-bites-the-girl-the-girl-is-still-scared-after-6-days/

जयपुर में एक बार फिर खतरनाक नस्ल के कुत्ते पिटबुल ने 7 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। पिटबुल का हमला इतना खतरनाक था कि बच्ची के हाथ के एक हिस्से से मांस नोंचकर खा गया। जख्म इतना गहरा था कि बच्ची की हड्डियां दिखने लगीं।

मासूम को ठीक करने के लिए मंगलवार को उसकी प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ी। फिलहाल बच्ची का सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

दरअसल, झालाना डूंगरी की शिव कॉलोनी में पूरन चंद अपने परिवार सहित किराए से रहता है। 16 जून की शाम करीब सात बजे पूरन की पत्नी अपनी 7 वर्षीय बेटी पूनम को घर के पास ही स्थित काली कमली बगीची में घुमा रही थी। आरोप है इस दौरान वहीं रहने वाले लक्ष्मी नारायण बागोरिया का बेटा अपने पिटबुल डॉग को घुमाने ले आया। कुत्ते ने अचानक बच्ची पर झपट्टा मारा। हाथ की कोहनी के पास से बुरी तरह काट लिया। कुत्ते ने बच्ची को इतना बुरा काटा कि मांस का लोथड़ा जमीन पर गिर गया।

परिजनों ने गंभीर हालत में बच्ची को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार को बच्ची के हाथ की प्लास्टिक सर्जरी की गई।

बच्ची आज तक डरी हुई है

16 जून को हुई इस घटना के बाद से 7 साल की पूनम घबरा गई। कुत्ते की बात करने पर डर जाती है। मुख्य कारण यह है कि जिस पिटबुल ने उसे काटा वह घर के पास ही एक मकान में रहता है। गांधी नगर थाना पुलिस ने पीड़िता और उसके पिता से घटना की जानकारी ले ली है, लेकिन अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर आरके जैन ने बताया कि बच्ची को परिजन सीधे ट्रॉमा सेंटर में लेकर आए थे। डॉग ने हाथ पर काटा हुआ था। करीब आधा इंच मांस निकला हुआ था। पैर में भी खरोंच के निशान थे। हाथ की दो तीन लेयर डैमेज थी। हड्‌डी दिखाई दे रही थी। पहले टांके लगाए गए, फिर प्लास्टिक सर्जरी की गई है। बच्ची की स्किन पहले जैसे तो नहीं रहेगी। हालांकि काफी हद तक रिकवर कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि डॉग बाइट के मामले इन दिनों बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई केस आ चुके हैं, जिसमें बड़ी स्किन सर्जरी करनी पड़ी है। ऐसे में हर व्यक्ति अपने बच्चों का ज्यादा ध्यान रखे। अगर पार्क या खुली जगहों पर आप घूम रहे हैं तो बच्चों का हाथ पकड़ कर चलें।

उन्होंने बताया कि डॉग बाइट के मामले इन दिनों बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई केस आ चुके हैं, जिसमें बड़ी स्किन सर्जरी करनी पड़ी है। ऐसे में हर व्यक्ति अपने बच्चों का ज्यादा ध्यान रखे। अगर पार्क या खुली जगहों पर आप घूम रहे हैं तो बच्चों का हाथ पकड़ कर चलें।