एमबी हॉस्टल के कमरें खंडर फिर भी पोर्टल पर एडमिशन किया शुरू 48 https://jaivardhannews.com/have-to-pass-v-test-before-marriage-otherwise-clothes-are-opened-in-front-of-father-in-law-many-brides-commit-suicide/

राजस्थान में कई जगह अभी भी अनपढ़ लोग है जो की पुरानी परम्पराओं को मानते है राजस्थान में आज भी कई जगहों पर पुराने रीति रिवाज चलते आ रहे है जिसका ख़तम होने का नाम नहीं है अंग्रेज चले गए, लेकिन आज भी उनके जमाने का 100 साल पुराना ‘V’ टेस्ट राजस्थान की कई दुल्हनों के लिए खौफ का दूसरा नाम बना हुआ है। डर ऐसा कि शादी का नाम सुनते ही लड़कियां कांपने लगती हैं।

डर…शादी के दिन तलाशी के नाम पर सबके सामने कपड़े उतारे जाने की शर्मिंदगी का। डर ‘V’ टेस्ट में फेल होने पर हाथ जलने का, पानी में डूबने का। इतना जलील किया जाता है कि कई दुल्हनें सुसाइड कर लेती हैं।

टेस्ट में फेल होने पर एक दुल्हन को ससुर के सामने बिना कपड़ों के खड़ा कर दिया तो एक को इतना मारा कि उसका सिर फट गया। ससुराल वालों के आतंक से एक दुल्हन इतनी डर गई कि कोई गाड़ी नहीं मिली तो 300 किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुंची।

इस घिनौने ‘V’ टेस्ट का सच सामने लाने के लिए 3 जिलों में 1 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर किया। इस दौरान कई खौफनाक कहानियां सामने आई, जिन्हें जानकर किसी की भी रूह कांप जाए।