बारिश से बचाव के लिए ढाबे के टीन छप्पर के नीचे खड़े दो युवकों पर आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। बादलों की गर्जना के साथ गिरी बिजली एक पल झपकते ही ओझल हो गई और 2 कदम दूर खड़ी एक मृत युवक की पत्नी की आंखों सामने ये खौफनाक मंजर घटित हुआ। बदहवास हालत में महिला की चीख सुनकर आस पड़ोस से लोग दौड़ आए और दोनों युवकों को अस्पताल ले गए, मगर तब तक रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना से दो परिवारों के पालनहार छीन गए और दो महिलाएं विधवा हो गई।

जानकारी के अनुसार ढ़ाकड़ा तहसील सराड़ा जिला उदयपुर निवासी कांतिलाल ढोली पुत्र नगजी ढोली (37) उसकी पत्नी तथा खंडेल निवासी कालूराम (28) पुत्र किशनलाल खारोल बारिश से बचने के लिए ढाबे के टीन छप्पर के नीचे जाकर खड़े हो गए। तभी बादलों की गर्जना के साथ ही अचानक आकाशीय बिजली गिरने से कांतिलाल व कालूराम गंभीर रूप से झुलसकर नीचे गिर पड़े। उनके 2 कदम दूर खड़ी कांतिलाल की पत्नी यह देख चीख उठी। बचाओ बचाओ की चीख से एक बारगी हाहाकार मच गया। यह सुनकर सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीपसिंह गौड़, शक्तिसिंह देवड़ा, गणेशलाल टेलर, गिरीराज कुमार, अशोक चावला, रमेश कुमार खारोल, बाबूलाल सालवी, मोहनलाल तत्काल मौके पर पहुंचे और निजी वाहन से झुलसे दोनों युवकों को कुंवारिया अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार करते हुए 108 एम्बुलेंस से आरके जिला चिकित्सालय के लिए लेकर रवाना हुए, मगर रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद दोनों शव जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिए। फिर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए गए।

पत्नी भी हो गई बेसुध

आकाशीय बिजली गिरने के खौफनाक मंजर को देखकर कांतिलाल ढोली की पत्नी तेज आवाज में चीख उठी। फिर वह भी बेसुध हो गई। सूचना पर उनके परिजन व रिश्तेदार राजसमंद अस्पताल पहुंच गए। हादसे के बाद थाना प्रभारी लालूराम जाट, कांस्टेबल मधुसुदन आचार्य, लापस्या पूर्व सरपंच मुकेश जाट भी अस्पताल पहुंचे।

मासूम के सिर से उठा पिता का साया

बिजली गिरने से छुर बस्ती, खंडेल निवासी 28 वर्षीय कालूलाल खारोल वह अपने बचपन से ही ननिहाल में रहता था। ननिहाल में नानी नोजीबाई, मृतक की पत्नी ममतादेवी व 2 वर्षीय पुत्र लक्षित है। मृतक खेती व मजदूरी से घर गुजारा चला रहा था। घर कमाऊ मुखिया की मौत के बाद परिवार के घर गुजारे पर संकट खड़ा हो गया है।

Bijali Giri https://jaivardhannews.com/two-youths-died-due-to-lightning-in-rajsamand/