राजसमंद जिले में कोरोना संक्रमण के साथ ब्लैक फंगस का खतरा बढऩे के बाद अचानक प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना राजसमंद पहुंचे। जिला कलक्ट्री में चिकित्सा के साथ सभी महकमों के अधिकारियों को बुलाकर आपात बैठक ली। कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका को लेकर आवश्यक तैयारियों को लेकर सख्त निर्देश दिए।
बैठक कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने अभी जिले में मौजूदा कोरोना संक्रमितों की स्थिति से अवगत कराते हुए ऑक्सीजन, बैड, इंजेक्शन व उपचार की स्थिति से अवगत कराया।
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने कानून व्यवस्था से अवगत कराया, जबकि जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, एडीएम कुशल कुमार कोठारी ने कोविड केयर सेंटर व ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में बताया। सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचंद्र शर्मा ने जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी तक उपलब्ध चिकित्सा सुविधा, टीकाकरण की जानकारी ली, जबकि पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित ने आरके जिला चिकित्सालय एवं पीएमओ डॉ. कैलाश भारद्वाज ने गोवर्धन सामान्य अस्पताल नाथद्वारा में चिकित्सा सुविधा से अवगत कराया। गर्मी को देखते हुए शहर से लेकर गांवों में पेयजल संकट की समस्याएं उत्पन्न होने पर आवश्यक तैयारियों को लेकर पीएचईडी अधीक्षण अभियंता शैतानसिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान राजसमंद एसडीएम सुशील कुमार, नाथद्वारा एसडीएम अभिषेक गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जागरुकता के साथ उपचार जरूरी
प्रभारी मंत्री आंजना ने कोरोना संक्रमण को लेकर उपचार के साथ आमजन कोरोना व ब्लैक फंगस की बीमारी को लेकर जागरुक करना बहुत जरूरी है। अगर व्यक्ति इस बीमारी के बारे में पूरी तरह जान जाएगा, तो वह खुद ही इसके बचाव के उपाय करेगा और तत्काल अस्पताल भी पहुंचेगा। इसलिए जरूरी चिकित्सा इंतजाम करने के साथ लोगों को जानकारी देना आवश्यक है।
सभी विभागीय कार्यों की समीक्षा
बैठक में प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने कोरोना, ब्लैक फंगस के अलावा प्रत्येक विभाग के कामकाज की समीक्षा बैठक ली। बैठक में बिजली, सडक़, बिजली, पेयजल आदि की भी जानकारी लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के कार्यों के साथ जल जीवन मिशन कोलेकर भी कलक्टर के साथ अन्य अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।