उदयपुर में 28 जून को टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या के बाद लगातार धमकियां मिल रही है। पिछले सप्ताह दो व्यापारियों को जान से मारने की वाट्सएप पर धमकी मिली थी, जबिक अब राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को दिल्ली में धमकी भरा पत्र डाक से मिला है। इसमें स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी गई है कि उदयपुर में कन्हैयालाल साहू जैसे हाल होंगे। इसके साथ ही राजस्थान व दिल्ली पुलिस के साथ ही अन्य खुफियां एजेंसिंया भी अलर्ट हो गई है। पुलिस और अन्य जांच एजेंसिंयों द्वारा अब यह देखा जा रहा है कि कहीं उदयपुर में कन्हैया की हत्या की साजिश में शामिल बदमाशों से तो लिंक नहीं है।
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी दिल्ली स्थित आवास पर कादिर अली राजस्थानी नाम के शख्स से एक पत्र भेजकर दी है। इस पत्र के साथ अखबार की कटिंग भी भेजी है, जिसमें किरोड़ी ने कन्हैलाल के परिवार को एक महीने का वेतन देने की घोषणा की थी। इसमें लिखा है- किरोड़ी अब तेरा नंबर है। तेरा भी हाल कन्हैयालाल जैसा होगा। मीणा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी दी है। धमकी भरा पत्र कादीर अली राजस्थानी के नाम से भेजा गया है। अब आप ही देखिए सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को मिला धमकी भरा पत्र….
दी धमकी अब तेरा नम्बर लेना ही पड़ेगा
किरोड़ीलाल मीणा के आवास (एबी-4, पंडारा रोड, नई दिल्ली) पर भेजे गए पत्र में उदयपुर में छपी एक अखबार की कटिंग और चिट्ठी डाली गई है। लेटर में तारीख 9 जुलाई 2022 लिखी है। लेटर में लिखा- गुस्ताखी का सबूत पीछे है। जो हमारे पैगम्बरों की गुस्ताखी करेगा उसका हाल कन्हैया जैसा ही होगा। जो गुस्ताखी करने वालों की मदद करेगा वो बड़ा नेता ही क्यों ना हो। उसको हम सबक सिखा देंगे। इसलिए किरोड़ी मीणा अब तेरा नम्बर है। क्योंकि तू खुद को बड़ा हिन्दूवादी नेता और हिन्दुओं का पैरोकार समझ कर हम मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलता रहता है। कुछ दिन पहले भी उदयपुर जाकर अपनी तनख्वाह के पैसे देकर गुस्ताखी करने वालों की मदद की है। ये तूने बड़ी गुस्ताखी की और हम मुसलमानों को कट्टर तालिबानी कहा है। इसलिए अब तेरा नंबर लेना ही पड़ेगा। ‘
उदयपुर में छपी खबर की कटिंग भी साथ भेजी
कन्हैयालाल साहू की हत्या को लेकर उदयपुर से छपी एक खबर की कटिंग लेटर में डाली गई है। उस खबर में लिखा है- राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मृतक कन्हैयालाल के घर गए और उसके परिजनों को ढांढस बंधाया। परिवार को अपना एक महीने का मूल वेतन देने की घोषणा करते हुए सरकार और पुलिस का फेलियर बताया। इस कटिंग के नीचे लिखा है- ये लिखा हुआ पढ़कर ही मैंने लिखा है। आगे दुनिया कुछ और ही पढ़ेगी।
ये देखिए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री को लिखा पत्र
उदयपुर के दो व्यापारियों को मिली थी धमकी
उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल हत्याकांड से राजस्थान के साथ पूरे देश को दहलाने के बाद उदयपुर में ही फिर दो और व्यापारियों को जान से मारने की धमकी मिली है। खास बात ये है कि ये दोनों व्यापारी धानमंडी इलाके के हैं। कन्हैयालाल की दुकान भी धानमंडी थाना इलाके में ही थी। इनमें एक व्यापारी कपड़ा व्यवसाय से तो दूसरा सैलून संचालक है। व्यापारियों को 15 जुलाई 2022 की रात करीब 8.44 बजे वॉट्सऐप पर धमकी मिली है। एक व्यापारी को वॉट्सऐप कॉल तो दूसरे को मैसेज से धमकाया गया है। एक व्यापारी शुक्रवार देर रात और दूसरा शनिवार सुबह धानमंडी थाने पहुंचा। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अभी व्यापारियों की पहचान उजागर नहीं कर रही है। व्यापारियों को धमकाने से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट सामने आया है, जिसमें गालियां देते हुए व्यापारी को धमकी दी गई है। मैसेज में लिखा गया- ‘बहुत दिन हो गया तुझे लोगों के बाल काटते। अब तेरा गला काटने का वक्त आ गया। तेरा भी वही हाल होगा, जो कन्हैयालाल का हुआ है। तेरी रेकी चल रही है। तेरा बाप तेरे ही पास घूम रहा है। ये फोटो भी दे रहा हूं, उससे बच सकता है तो बच। व्यापारियों को धमकी मिलने के बाद दोनों की दुकान और घर पर पुलिस ने सिक्योरिटी बढ़ा दी है। सायबर सेल इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रहा है। दोनों व्यापारियों को विदेशी नम्बरों से ये धमकी मिली है। यह नम्बर ईरान के बताए जा रहे हैं। +96 नम्बर से दोनों को धमकियां मिली हैं।