लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद
किसानों व पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने व आमजन को सहकारिता का लाभ दिलाने के उद्देश्य से राजसमंद जिले में गठित दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के चुनाव हो गए। उप रजिस्ट्रार व निर्वाचन अधिकारी आलोक चौधरी के निर्देशन में चुनाव हुए, जिसमें लक्ष्मीनारायण गुर्जर निर्विरोध अध्यक्ष बन गए।
जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के चुनाव राजसमंद के केरोट स्थित दुग्ध संघ कार्यालय पर हुए। उप रजिस्ट्रार एवं निर्वाचन अधिकारी आलोक चौधरी के सानिध्य में हुए चुनाव प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हुई। इसके तहत संचालक मंडल के 12 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 23 अगस्त को नामांकन प्राप्त किए गए, जिसमें 8 आपत्तियां आने पर जांच कर उसका निस्तारण किया गया। फिर अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन लक्ष्मीनारायण गुर्जर का प्राप्त होने से निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने अध्यक्ष निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया। फिर दुग्ध संघ प्रबंध संचालक नटवरसिंह चुंडावत ने अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, मुकेश भार्गव, नगरपरिषद सभापति अशोक टांक, नाथद्वारा नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी, पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, विनोद दाजी, फतहलाल भंडारी, राजसमंद उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली, मांगीलाल टांक आदि मौजूद थे।
अध्यक्ष का दावा- किसानों को बनाएंगे सशक्त
नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि राजसमंद जिले में 14 जनवरी 2022 को दुग्ध संघ एक्टिव हुआ, जिसमें अभी 357 दुग्ध समितियां है और 25 हजार किलो दुग्ध संकलित हो रहा है। भविष्य में किसानों के हित के लिए सदैव नित नई योजनाएं लागू की जाएगी, ताकि किसान आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
चुनाव में 11 चुने गए संघ डायरेक्टर
दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ संचालक मंडल के 12 डायरेक्टर चुने गए, जिसमें से लक्ष्मीनारायण गुर्जर चेयरमैन चुने गए। इसके अलावा जगदीशचंद्र शर्मा, सजना गुर्जर, दिनेश गुर्जर, प्रकाश पालीवाल, रूपलाल गमेती, शंकरलाल गायरी, उदयलाल अहीर, रामचंद्र कुमावत, लीलादेवी जाट, मनसा कुंवर व सुरेशचंद्र माली डायरेक्टर चुने गए।
कलक्टर से चुनाव रद्द करने की मांग
भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ के नेतृत्व में भजपा कार्यकर्ताओं ने कलक्टर नीलाभ सक्सेना को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उप रजिस्ट्रार व निर्वाचन अधिकारी आलोक चौधरी एवं एमडी नटवरसिंह चुंडावत पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाए। साथ ही व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए नामांकन निरस्त करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि फर्जी दुग्ध संग्रहण केंद्र बताकर चालकों को दुग्ध समिति अध्यक्ष बनाकर चुनाव करवाए, जबकि उचित समितियां जहां 700 से 900 लीटर दूध संग्रहित हो रहा है व अंशदान भी जमा हो रहा है। फिर भी उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिले की 11 समितियों द्वारा आपत्तियां दर्ज कराने के बाद भी उप रजिस्ट्रार द्वारा प्राथमिक समिति के चुनाव नहीं होना बताकर आपत्तियों को निरस्त कर दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष बारहठ ने कहा कि बिना प्राथमिक समिति के चुनाव कराए संचालक मंडल के चुनाव नहीं हो सकते हैं। इस दौरान जवाहरलाल जाट, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, गोपालकृष्ण पालीवाल, प्रदीप खत्री, अरविंदसिंह भाटी, खुशकमल कुमावत, भैरूलाल नंदवाना, कमलेश कोठारी, विनोद जोशी, उत्तम खींची, धीरज पुरोहित आदि मौजूद थे।