राजसमंद। विधायक सुदर्शनसिंह रावत के प्रयासों से भीम एवं देवगढ़ के दोनों चिकित्सा संस्थानों को बड़ी सौगाते मिली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से हुई स्वीकृति से अब ना सिर्फ भीम बल्कि भीम के आस पास रह रहे अजमेर पाली एवं भीलवाड़ा जिले के हजारों लोगों को बेहतर सुविधाएं सकेगी। भीम में अस्पताल के लिए 100 बेड के एक नवीन ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति मिलने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई हैं। अब जल्द ही भीम चिकित्सालय के एक पार्ट में आपको ऑक्सीजन प्लांट देखने को मिलेगा। ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने एवं बार-बार अन्य स्थानों से सिलेंडर भरवाकर परिवहन ट्रांसपोर्टेशन आदि से स्थाई रुप से निजात मिल सकेगी। भीम एवं देवगढ़ स्थित चिकित्सालय में अब रोगियों को बिजली के अभाव में किसी भी प्रकार की बिजली कटौती में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए भीम के सामान्य चिकित्सालय एवं देवगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलग-अलग डीजी सेट जनरेटर के लिए भी स्वीकृत की हैं। भीम सीएचसी में बहुत पुराना डीजी था जो सड़ चूका था।
अब नहीं होगा शटडाउन,निर्बाध मिलेगी बिजली
भीम एवं देवगढ़ चिकित्सालय में अब रोगियों को बिजली के अभाव में किसी भी प्रकार की बिजली कटौती में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत राज्य सरकार से एक बड़ी स्वीकृति कराने में सफल रहे है। राज्य सरकार ने भीम के सामान्य चिकित्सालय एवं देवगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलग-अलग डीजी सेट जनरेटर के लिए भी स्वीकृत की है। जिससे विद्युत सप्लाई सिस्टम और मजबूत एवं सुदृढ़़ होगा। विधायक रावत ने बताया कि भीम सीएचसी में बहुत पुराना डीजी था जो सड़ चूका था। चिकित्सको एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ ही मरीजो एवं परिजनों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब गहलोत सरकार द्वारा नवीन बाईपेप मशीने एवं ऑक्सीजन कंसलट्रेटर आदि अत्याधुनिक मशीने स्वीकृत होने से वह बिलजी के आभाव में काम नहीं करती है। जिस के लिए नवीन डीजी सेट की आवश्यकता थी। दोनो संस्थानों में नवीन डीजी सेट के लिए बजट स्वीकृत हुआ है।