राजसमंद. जिले में आज 25 मई को कोरोना अपडेट में बड़ी राहत की खबर आई है, जिसमें 38 नए कोरोना संक्रमित केस आए हैं, जबकि 421 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए। अब जिले में सक्रिय पॉजीटिव 1318 लोग रह गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। ब्लॉकवार कोरोना संक्रमण की बात करें तो राजसमंद ब्लॉक ग्रामीण क्षेत्र में 11 नए कोरोना पॉजीटिव मिले। इसी तरह राजसमंद शहरी क्षेत्र में 5, नाथद्वारा शहरी क्षेत्र में 9, भीम में 3, देवगढ़ में 1, कुंभलगढ़ में 2, खमनोर में 5 और रेलमगरा में 2 संक्रमित मिले, जबकि आमेट ब्लॉक में कोई पॉजीटिव नहीं मिला। इस तरह कोरोना संक्रमण कम होने लगा है, जो आमजन के लिए राहत की खबर है।
देवगढ़ सीएचसी में अनूठी पहल
कोरोना संक्रमण में आमजन को त्वरित उपचार देने के प्रयास में देवगढ़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूदा स्टाफ ने 50 सामान्य बैड के साथ 50 ऑक्सीजन व आईसीयू बैड का सफल संचालन कर राजस्थान में अनूठा उदाहरण पश किया है। 50 बैड की क्षमता वाले इस अस्पताल में भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत की पे्ररणा से केंद्र प्रभारी डॉ. अनुराग शर्मा पहल पर 50 अतिरिक्त ऑक्सीजन बैड शुरू कर दिए।