Bageshwar Dham के बाबा पर दर्ज FIR को लेकर फिर नया मोड़, उठने लगे कई सवाल

ByJaivardhan News

Mar 27, 2023 #Bageshwar Dham, #bageshwar dham chhatarpur, #bageshwar dham dhirendra maharaj, #bageshwar dham dhirendra shastri, #Bageshwar Dham Sarkar, #Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur, #Bageswar Baba, #Bageswar Dham, #dhirendra shastri news, #dhirendra shastri udaipur, #jaivardhan news, #jayavardhan news, #jayvardhan news, #live rajsamand, #Madhya Pradesh, #mewar news, #Pandit Dhirendra Krishan Shasatri, #Rajasthan news, #rajasthan news live, #rajasthan police, #rajsamand news, #udaipur news, #उदयपुर न्यूज, #उदयपुर में धर्मसभा, #उदयपुर में धीरेंद्र शास्त्री, #कुंभलगढ़ किले पर भगवा, #कुंभलगढ़ दुर्ग पर पहुंचे भगवा फहराने, #धीरेंद्र शास्त्री पर केस, #धीरेंद्र शास्त्री विवादित बयान, #पंडित धीरेंद्र शास्त्री, #पुलिस ने पांच युवक किए गिरफ्तार, #बागेश्वर धाम, #बागेश्वर धाम का दरबार, #बागेश्वर धाम का पता, #बागेश्वर धाम छतरपुर, #बागेश्वर धाम बालाजी, #बागेश्वर धाम महाराज, #बागेश्वर बाबा, #भगवा झंडा, #मुकदमा उठाने के लिए प्रदर्शन, #राजसमंद न्यूज, #विवादित बयान धीरेंद्र शास्त्री, #विवादित बयान पर केस दर्ज, #श्री बागेश्वर धाम सरकार, #श्री बागेश्वर महादेव मंदिर, #हाथीपोल थाने में प्रकरण दर्ज, #हिंदु संगठन उग्र, #हिंदु संगठनों का उग्र प्रदर्शन
01 21 https://jaivardhannews.com/rar-on-fir-against-bageshwar-dham-sarkar-dhirendra-shastris-legal-team-said-this/

उदयपुर में 23 मार्च को नवसंवत्सर पर आयोजित धर्मसभा में मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजसमंद जिले के केलवाड़ा थाने व उदयपुर के हाथीपोल थाने में दर्ज एफआईआर को लेकर हिन्दू संगठनों ने सवाल उठाए हैं। साथ ही धीरेंद्र शास्त्री की लीगल टीम ने भी इस FIR को राजनीति से प्रेरित बताया है। हिन्दू संगठनों ने भी दर्ज एफआईआर को तत्काल वापस लेने की मांग की है। इसको लेकर राजसमंद जिले के केलवाड़ा और उदयपुर में लोगों ने अलग अलग ज्ञापन दिए। साथ ही खुली चेतावनी दी कि धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुकदमे का जल्द निस्तारण नहीं किया गया, तो सारा हिन्दू समाज सड़क पर उतरेगा। इसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार रहेगा। जबलपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की विधिक सलाहकार एडवोकेट रश्मि पाठक का कहना है कि राजस्थान में दर्ज एफआईआर आधारहीन और राजनीति से प्रेरित है। इस तरह धीरेंद्र शास्त्री की लीगल टीम भी सक्रिय हो गई है, जबकि मेवाड़ के लोगों ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर दर्ज प्रकरण को वापस उठाने की मांग की गई।

More News उदयपुर में प्रदर्शन के बाद कुंभलगढ़ में गिरफ्तार 5 युवा रिहा, फिर विधायक ने दी चतावनी

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दर्ज हुआ था प्रकरण

उदयपुर में 23 मार्च आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुंभलगढ़ दुर्ग पर भगवा ध्वज फहराने की बात कही थी। इसी बात को लेकर उदयपुर के हाथीपोल थाने में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में प्रकरण दर्ज हुआ। साथ ही कुंभलगढ़ दुर्ग पर भगवा ध्वज फहराने गए पांच युवकों को राजसमंद जिले की केलवाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और केलवाड़ा थाने में भी अलग प्रकरण दर्ज हुआ। उसके बाद उदयपुर, राजसमंद जिले के साथ समूचे मेवाड़ के लोगों ने उदयपुर जिला कलक्ट्री व कोर्ट चौराहे पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और भजन कीर्तन किया। बाद में पांचों युवकों को कोर्ट में पेश कर जमानत पर रिहा कर दिया गया।

उदयपुर में धीरेंद्र शास्त्री को देखने- सुनने पहुंचा मेवाड़, विवादित बयान पर दो थानों में FIR

लीगल टीम बोली- ‘एफआईआर राजनीति से प्रेरित’

इस एफआईआर के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरफ से विधि विशेषज्ञों ने कानूनी पहलुओं पर केस लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। जबलपुर निवासी अधिवक्ता रश्मि पाठक का कहना है कि एफआईआर दर्ज कराने में सरकारी मशीनरी का उपयोग किया गया है. यदि उनके भाषण से किसी को आपत्ति है तो आम व्यक्ति द्वारा विरोध किया जाना चाहिए था और उसकी तरफ से एफआईआर दर्ज होना थी। इससे साफ है कि यह एफआईआर राजनीति से प्रेरित है और हम इससे निपटने की तैयारी कर रहे हैं।