रामनवमी पर्व एक तरफ जहां श्रीराम की पूजा, अर्चना और अनुष्ठान का दौर चल रहा है, वहीं एक विभत्स हादसा हो गया। इस भयानक हादसे के बादे में जिसने भी देखा व सुना, हर कोई हैरान रह गया। मध्यप्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बड़ा हादसा हुआ है, जहां पर लोग वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्री राम का जप कर रहे थे कि अचानक बावड़ी की छत धंस गई और हाहाकार मच गया। हादसे में 60 लोग 40 फीट गहरी बावड़ी में गिर गए। हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार से हाहाकार मच गया। दुर्घटना में करीब 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोगों को बचा लिया गया है। दो घायलों की अस्पताल में मौत हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को 5- 5 लाख और घायलों को 50- 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी है। उधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की भयावहता देखकर लग रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही कुएं में गिरने वालों की संख्या का भी कोई अनुमान नहीं लग रहा है।
पुलिस व प्रशासन का रेस्क्यू कार्य जारी
पुलिस ने रस्सियों की मदद से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया। इनमें दो बच्चियां और सात महिलाएं हैं। डेढ़ और 11 साल के बच्चे सहित कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में हवन के दौरान हादसा हुआ। लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। वजन ज्यादा होने से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है।
हादसे के बाद बचाव में जुटा प्रशासन
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन बचाव में जुटा हुआ है। राम नवमी पर्व पर जहां लोगों में उत्साह था वह हादसे के बाद चीख पुकार में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर में हवन चल रहा था। इस दौरान बावड़ी वाले हिस्से पर काफी भीड़ हो गई। इनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे, जो आगे हो रहे हवन को देखने के लिए बावड़ी वाले हिस्से पर बैठे थे।
हादसे में 35 लोगों की मौत, मगर 17 को बचा लिया
महादेव मंदिर की छत धंसने से 60 से ज्यादा लोग कुएं में गिरने की सूचना है, जिनमें से 35 लोगों की मौत होना बताया जा रहा है। हालांकि कुल 13 मृतकाें में से अब तक सिर्फ 11 शवों की ही पहचान हो पाई है। जिनकी अब तक पहचान हो गई है, उनमें मुख्य रूप से भारती (50) पति परमानंद, स्नेह नगर इंदौर, मधु (48) पति राजेश, सर्वोदय नगर, दक्षा (55) पति लक्ष्मीकांत, पटेल नगर, जयवंती (84) पति परमानंद, स्नेह नगर, लक्ष्मी (70) पति रातीलाल, पटेल नगर, इंद्र कुमार (47) पिता थावर दास, साधु वैष्णवी नगर, मनीषा (23) पति आकाश, साधु वैष्णवी नगर, कनक पटेल (32) व पुष्पा पटेल (49) की पहचान हो पाई है।
इनका इंदौर के एप्पल अस्पताल में इलाज जारी
हादसे में भारती गुलानी (28), महेश कौशल (49), रौनक पाल (37), ज्योति पटेल (55), लक्ष्मीनारायण शर्मा, ललित सेठिया (44), बेबी अलिना (7), बेबी वेदा (3), मुरली सबनानी (54), शांता पटेल (57), भावेश पटेल (37), लक्ष्मण दलवानी (53), पंकज पटेल (47), दीपा खानचंदानी (52), माया गुलानी (48), नंदनी दशोरे (15), आकाश मोटवानी (25), कनक पटेल (32) के घायल होने की सूचना है, जो सभी एप्पल अस्पताल में उपचाररत है।
पीएम मोदी ने सीएम से लिया अपडेट
इंदौर में हुए हादसे की जानकारी लगने के बाद पीएम मोदी ने सीएम शिवराज से घटना की जानकारी ली। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। सीएम शिवराज से बात कर स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ हैं।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने फोन पर जाने हालात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में श्रद्धालुओं के गिरने की घटना पर संज्ञान लिया। सीएम ने इंदौर कलेक्टर, कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है । इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है। तेजी से बावड़ी में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया
महादेव मंदिर के अंदर ही बनी है बावड़ी
बेलेश्वर महादेव मंदिर के अंदर ही एक बावड़ी बनी हुई है, जिसकी छत धंस गई। उस समय मंदिर में हवन हो गया था और लोग बावड़ी पर बैठे थे। वजन बढ़ने से अचानक बावड़ी की छत भरभराकर ढह गई थी। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही नीचे गिर गए। गिरने वालों में कुछ बच्चियां भी बताई जा रही हैं। रामनवमी होने से मंदिर में भीड़ भी अधिक थी। राहत की बात यह है कि स्थानीय लोगों ने तत्काल सक्रियता दिखाई और करीब दस लोगों को बाहर निकाल लिया। बताया कि यह मंदिर बहुत पुराना है। चूहे के बिल की वजह से मंदिर खोखला होने की बात भी बताई जा रही है।