Delhi Weather Update : तेज धूप, उमस के बाद बदला मौसम, अंधड़ के साथ बारिश, 17 फ्लाइट डाइवर्ट

Delhi Weather https://jaivardhannews.com/weather-suddenly-changed-in-delhi-17-flights-diverted-due-to-rain-and-storm/

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को मौसम के कई रूप देखने को मिले। यहां सुबह तेज धूप व उमस रही, जबकि बाद में अंधड़ के साथ ही बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि इस वजह से दिल्ली में 17 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। इस तरह 17 उड़ानों में से आठ-आठ उड़ानें लखनऊ और जयपुर तथा एक देहरादून की ओर डायवर्ट की गईं। मौसम विभाग ने अब भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है। Delhi Weather में कई बदलाव हुए, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। दिल्ली के साथ ही राजस्थान सहित कई राज्यों में हल्की से तेज बारिश हुई और तेज हवा का दाैर भी दिनभर चलता रहा। स्पाइसजेट और अन्य सहित कई एयरलाइनों ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर संभावित उड़ान व्यवधानों के बारे में जानकारी दी।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कल की बारिश एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई थी। आने वाले 2 दिनों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र सहित भारत के पूरे उत्तर पश्चिम में बारिश, आंधी की संभावना है। न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना जताई है।

देखिए दिल्ली में प्रदूषण की यह रही स्थिति

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह 9 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 175 (मध्यम श्रेणी) रहा, जबकि एक्यूआई शून्य और 50 के बीच अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है। आईएमडी बुलेटिन ने कहा कि सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत थी।

https://twitter.com/aamaadmi000002/status/1641404071637811204?s=20

इन इलाकों में हुई बारिश

Weather update News : अभी मार्च माह चल रहा है और बेमौसम बारिश के चलते सब कुछ अस्त व्यस्त हो गया। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आसमान में काले बादल छाने के साथ ही बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली के अंतर्गत पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, सफदरजंग, लोदी रोड, वसंत विहार, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, वसंत कुंज व आसपास के इलाके में हल्की से तेज बारिश हुई। कुछ इलाके में झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़कों पर तालाब की तरह पानी भर गया।

अब अगले चार दिन तक छाए रहेंगे बादल

दिल्ली व आस पास के इलाके में हवा 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली। अब अगले 3-4 चार दिन में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का भी अनुमान है। ऐसे में तापमान में भी 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। बताया जा रहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली व अन्य राज्यों में बारिश और ओले गिरे हैं।