जिला बार एसोसिएशन राजसमंद के चुनाव में पांच बार अध्यक्ष रह चुके अधिवक्ता जयदेव कच्छावा को शिकस्त देते हुए एडवोकेट ललित साहू अध्यक्ष चुने गए। ललित साहू के जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष बनते ही समर्थक अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही जिला न्यायालय परिसर के बाहर समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की।

चुनाव अधिकारी रजनीकांत सनाढ्य ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के तहत दो प्रत्याशी जयदेव कच्छावा और ललित साहू आमने सामने मैदान में थे। कच्छावा पहले से पांच बार अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि ललित साहू ने पहली बार अध्यक्ष पद की दावेदारी की। चुनाव के लिए कुल 276 मतदाता थे और शाम चार बजे तक मतदान हुआ। इस तरह कुल 263 सदस्यों ने मतदान किया। फिर शाम करीब साढ़े 4 बजे से मतगणना शुरू हो गई और मतगणना पूरी होने के बाद चुनाव अधिकारी रजनीकांत सनाढ्य ने चुनाव परिणाम की घोषणा की, जिसमें ललित साहू को 135 वोट मिले, जबकि जयदेव कच्छावा को 126 वोट मिले। चुनाव में एक वोट नोटा पर पड़ा और एक वोट खारिज हो गया। इस तरह ललित साहू 9 वोट से विजेता घोषित कर दिए गए। ललित साहू के अध्यक्ष की घोषणा होने के साथ ही समर्थक अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय परिसर में ही जोरदार आतिशबाजी की। साथ ही मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, फूल माला पहनाकर व गले मिलकर बधाई दी।

बार भवन मरम्मत व नए क्वार्टर बनाने का दावा

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित साहू ने जीत के बाद कहा कि उनके द्वारा अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले जो भी घोषणा पत्र में दावे किए हैं, उन्हें एक वर्ष में पूरा करने का भरोसा दिलाया। साहू ने कहा कि न्यायालय के अलावा रजिस्ट्रार कार्यालय और परिवहन कार्यालय में भी अधिवक्ताओं को कार्य करने की अनुमति प्रदान करने के लिए अधिकारियों से मिलने की बात कही।