1 32 https://jaivardhannews.com/teacher-dies-from-corona/

परेश पंड्या @ नाथद्वारा

सुखाडिय़ा नगर नाथद्वारा निवासी एक शिक्षक की कोरोना से मौत हो गई। तीन महीने पहले दोनों किडनी खराब हो गई तो पत्नी ने अपनी किडनी देकर बचा लिया। लेकिन अब कोरोना क्रूरता से शनिवार को उनकी मौत हो गई।

नाथद्वारा सुखाडिय़ नगर निवासी 55 वर्षीय शिक्षक संजय शर्मा की तीन महीने पहले दोनों किडनी खराब होने से जीवन में संकट आ गया था। इस स्थिति में स्वयं की जान जोखिम में डाल कर अपना सुहाग बचाने की ठानकर उनकी पत्नी नीना शर्मा ने अपनी एक किडनी दान कर पति का जीवन बचाने का निर्णय लिया। नीना ने अपनी शादी की 30वीं सालगिरह के मौके पर गत फरवरी माह में जयपुर के एक चिकित्सालय में एक किडनी निकलवा कर पति के ट्रांसप्लांट करवा दी। इसके पश्चाात शर्मा दम्पति बेड रेस्ट पर चल रहे थे।

समय बीतने पर दोनों का स्वास्थ्य अनुकूल बनता गया। इस बीच करीब 15 दिन पूर्व संजय कोरोना संक्रमित हो गए जिस पर उन्हें अनन्ता होस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया जहां संक्रमण बढऩे से गुरुवार शाम को शर्मा ने दम तोड़ दिया। शर्मा दम्पति सरकारी विद्यालय में शिक्षक है। शर्मा के निधन के बाद पत्नी के द्वारा दान की गई किडनी की घटना को लेकर भी लोग चर्चा करते रहे तथा नम आंखों से शोक जताते नजर आए। शिक्षिका नीना शर्मा कार्यक्रम, समारोह में संचालक की भूमिका का निर्वहन करती हैं साथ ही विभिन्न स्थान पर भागवत कथा का वाचन करती है।