The Kerala Story : प्रेमजाल में फंसाकर युवितयों के धर्म परिवर्तन की दर्दनाक कहानी है द केरला स्टोरी

ByJaivardhan News

May 13, 2023 #adah sharma the kerala story, #cast of the kerala story, #jaivardhan news, #jayavardhan news, #jayvardhan news, #live rajsamand, #mewar news, #Rajasthan news, #rajasthan news live, #rajsamand news, #story behind the formation of kerala, #the kerala story, #the kerala story actress, #the kerala story cast, #the kerala story controversy, #the kerala story director, #the kerala story download, #the kerala story full movie, #the kerala story in hindi, #the kerala story in usa, #the kerala story is it true, #the kerala story movie cast, #the kerala story movie download, #the kerala story movie near me, #the kerala story movie trailer, #the kerala story movie watch online, #the kerala story movie wikipedia, #the kerala story near me, #the kerala story netflix, #the kerala story news, #the kerala story ott, #the kerala story ott platform, #the kerala story review, #the kerala story show times, #the kerala story teaser download, #the kerala story trailer, #the kerala story us release, #the kerala story watch online, #the kerala story where to watch, #the kerala story youtube, #the story of kerala, #the story of kerala by manu s pillai summary, #udaipur news, #what is the kerala story, #द केरल स्टोरी, #द केरल स्टोरी इन हिंदी, #द केरल स्टोरी का ट्रेलर, #द केरल स्टोरी क्या है, #द केरल स्टोरी ट्रेलर, #द केरल स्टोरी फिल्म, #द केरल स्टोरी मूवी, #द केरल स्टोरी रिलीज, #द केरल स्टोरी रिव्यू, #द केरल स्टोरी सुप्रीम कोर्ट, #द केरला स्टोरी
Red Bold News Youtube Thumbnail https://jaivardhannews.com/the-true-story-of-the-kerala-story/

प्रेम प्रसंग, अफेयर की कहानियां कतो आज आम बात हो गई। शहर हो या देहात, हर जगह ऐसी घटनाएं और कहानियां आम है। कोई लव स्टोरी सामने आती है, तो कोई पर्दे में ही रह जाती है। ऐसी लव स्टोरी में युवतियाें का न िसर्फ शोषण होता है, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाले हालात भी रहते हैं। ऐसी कई खौफनाक वारदातें देशभर में सामने आ चुकी है, जिसमें कुछ बदमाश जेल की सलाखों तक भी पहुंचे, मगर लचीले कानून के चलते कई लव स्टोिरयां आज भी फाइलों में दबकर रह गई है और पीिड़त युवतियां व महिलाएं आज भी भारत के कानून से न्याय की आस में दिन काटने को मजबूर है। कुछ इसी तरह हिन्दू व ईसाई धर्म की युवतियों के जीवन की सच्ची घटनाओं पर आधारित है द केरला स्टोरी फिल्म।

द केरला स्टोरी फिल्म की कहानी में बताया कि मुस्लिम लड़को ने किस तरह हिन्दू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर कर धर्मांतरण कर उनसे शादी की तथा उनके साथ कई तरह से शोषण किया। इस फिल्म की कहानी केरल िनवासी शालिनी, नीमा तथा गीतांजली नामक युवतियों पर आधारित है। इसमें शालिनी कोच्ची की है, जो कासरगोढ़ के नर्सिंग स्कूल में पढ़ती हैं, जहां उसकी मुलाकात नीमा, गीतांजली व आसिफा से होती है। अासिफा ISIS संगठन से जुड़ी हुई होती है और प्रोफेशनल ट्रेनर होने से वह नई नई युवतियों से मीठी मीठी बाते करते हुए तीनों युवतियों को दोस्त बनाकर ब्रेनवॉश करती है।

कहीं लोग कर रहे समर्थन तो कहीं विरोध भी हो रहा

द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर देश में कहीं समर्थन हो रहा है, तो कई जगह पर विरोध भी कर रहे हैं। एक तरफ केरल में जहां इस फिल्म पर रोक लगा दी है, जबकि उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री कर दी है। खाृस बात यह है कि हिन्दू व इसाई धर्म की युवतियों के धर्मान्तरण व आईएसआई संगठन से जुड़े होने पर आधारित है। कई जगह रोक लगने के बावजुद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तेजी से बढ़ा है। यह फिल्म मासूम युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर मुस्लिम अातंकी संगठनों में शामिल होने के विषय पर आधारित है। इस फिल्म स्टोरी से ज्ञात होता है कि इस्लामी संगठनो का एक ही उद्ेश्य है युवतियों का धर्मातंरण कर आतंकवाद को बढ़ाना।

क्या है इस्लामी संगठनों का मकसद

इस्लामी संगठन का उद्ेश्य लोकतंत्र से मिली स्वतंत्रता का उपयोग कर  लोकतांत्रिक समाज को नष्ट करना है व उनके धर्म, संस्कृति को बदलने का प्रयास करना। इन सब में युवा किशोरियों व महिलाओं को सर्वाधिक यातनाएं सहनी पड़ी है। इस्लामी संगठन ने न केवल किशोरियों व महिलाओं को पीड़ित किया बल्कि दुनियाभर में आतंकवाद को  भी बढ़ाया है।

the kerala Story 01 https://jaivardhannews.com/the-true-story-of-the-kerala-story/

लव जिहाद की उत्पत्ति कहां से हुई

भारत में लव जिहाद जैसे शब्द का प्रयोग  केरल के ईसाई गिरिजाघरों में हुआ। चर्च का कहना इस्लाम के विस्तार में कट्टरपंथी लोगों ने कार्यप्रणाली में ‘लव जिहाद भी शामिल किया। समय के अनुरूप इसने कई मोड़ लिए लेकिन इसका लक्ष्य धर्मांतरण ही था। कट्टरपंथी का उद्ेश्य देशी संस्कृति को खत्म कर इस्लाम का प्रसार करना ही रहा है। भारत में लव जिहाद को प्रेम विवाह बताकर हमेशा ढ़कने का प्रयास हुआ है। लेकिन पश्चिमी समाजशास्त्री ने हमेशा इसको स्पष्ट किया है।

अब तक लव जिहाद पर बन चुकी है कई फिल्में

अभी द केरला स्टोरी जारी है, मगर लव जिहाद के मुद्दे पर पहले भी कई तरह की फिल्में बन चुकी है। धर्मान्तरण जिहादी संगठन व महिलाआ- युवतियों के साथ कतिपय बदमाशों द्वारा शोषण करने के मामले सामने आ चुके हैं। इसी वजह से देश व दुनियाभर के कई देशों में भी इस तरह की फिल्में बन चुकी है। युवतियां को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन के कई मामले पहले सामने आए है और लव जिहाद के मुद्दे पर पहले भी फिल्में बनी हे।

पूर्व मुख्यमंत्री का लव जिहाद को लेकर गंभीर आरोप

लव जिहाद पर केरल के पूर्व मख्यमंत्री एस अच्युतानंदन ने कहा कि शादी व पैसे के दम पर केरल में इस्लामीकरण के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ढाई हजार से ज्यादा ईसाई महिला को 2006 से इस्लाम धर्म में परिवर्तित किया गया। वर्ष 2009 से 2012 तक करीब 2667 युवतियां इस्लाम धर्म से जुड़ी है, जिनमें 2195 हिन्दू व 492 ईसाई युवतियां थी। एेसी घटनाओं के बाद सर्तकता आयोग ने महिलाओं व युवतियों को सतर्क होने को कहा।

द केरल स्टोरी ने सात दिन में कमाएं 11.75 करोड़

द केरल स्‍टोरी 5 मई को रिलीज हुई और एक सप्ताह में ही करीब 11.75 करोड़ रुपए की कमाई की। सुदीप्‍तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्‍म ने पहले हफ्ते में शानदार 77.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसी तरह शाहरुख खान की ‘पठान’ और सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म में केरल में महिलाओं के धर्मांतरण और ISIS आतंकी संगठन में भर्ती करने की कहानी है। फिल्‍म पर विवाद हुआ और देश में कई जगह विरोध भी हो रहा है। सिनेमाघरों में ऑर्गेनिक बुकिंग के मामले में यह फिल्‍म द कश्‍मरी फाइल्‍स से भी बेहतर स्थिति में बताई जा रही है।

The kerala Story 02 https://jaivardhannews.com/the-true-story-of-the-kerala-story/

पहले द कश्‍मीर फाइल्‍स ने कमाए थे 96 करोड़

अभी द केरल स्‍टोरी फिल्म के शोज की ऑडियन्‍स औसतन 33% हैं। The Kashmir Files ने पहले हफ्ते में 96.11 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया था। विपुल शाह के प्रोडक्‍शन हाउस में बनी द केरल फिल्म पश्‍च‍िम बंगाल में प्रतिबंधित है।

यूपी और एमपी में फिल्म टैक्स फ्री

भाजपा शासित मध्‍यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में द केरला स्टोरी फिल्म् को टैक्‍स फ्री किया जा चुका है। इस फिल्म को लेकर राजनीतिक हल्के में भी काफी गरमाहट है और कई तरह के तर्क वितर्क देशभर में राजनेताओं द्वारा किए जा रहे हैं। मुंबई, दिल्‍ली-एनसीआर, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र/निजाम के सिनेमाघरों में भी यह फिल्म अच्छी चल रही है।

एक महिला की दास्ता : खौफनाक मंजर

परिवर्तित मुस्लिम महिला फातिमा बा की आपबीती सुनाई है, जिसमें खौफनाक कहानी है। बताया कि वह नर्स बनना चाहती थी, लेकिन उसे उसी के घर पर अपहरण कर लिया जाता है तथा कतिपय बदमाशों द्वारा चालाकी से आतंकी संगठन से जोड़ दिया जाता है और फिर उसे अफगानिस्तान की जेल में डाल दिया गया।

निदेशक : सुदीप्तो सेनविपुल अमृतलाल शाह

लेखक : सूर्यपाल सिंहसुदीप्तो सेनविपुल अमृतलाल शाह

सितारे : अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी