राजसमंद। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोही में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के उपयोग हेतु दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेंट की। उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना नियमों के पालन करने के निर्देश दिए। माहेश्वरी ने गांव के बस स्टैंड पर आने जाने वाले किसानों राहगीरों को मास्क वितरण किए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी, मांगीलाल कुमावत, भंवरसिंह भाटी, कन्हैयालाल सोनी, राजीव लोचन आचार्य, डॉ नंदकिशोर तेली, अंबालाल कुमावत, चौधरी कुसुम भगोरिया, नीतू कुमावत, देवीलाल, मदनलाल, भगवान सिंह चुंडावत, फतेहसिंह राठौड़, अनिल टेलर, नितिन ने दीप्ति का स्वागत किया।
कुरज में तीन ऑक्सीजन कंसंस्ट्रेट भेंट
इधर स्व. किरण माहेश्वरी की छ: माही पुण्यतिथि पर नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र को सर्वोपरि मानकर गिलुंड ग्राम पंचायत सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिलुंड में मानवता की मिसाल पेश करती अक्षय पात्र संस्थान द्वारा गरीब परिवारों एवं जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क सूखे राशन की सामग्री वितरित की गई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरज पर किरण माहेश्वरी स्मृति मंच द्वारा तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए। इस अवसर पर साथ अनिल जाट, मंडल अध्यक्ष उदयलाल अहीर, पूर्व अध्यक्ष अरुण बोहरा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कलादेवी राजोरा, कैलाश गिरी गोस्वामी, पूर्व आईटी सेल जिलाध्यक्ष मनीष सुखवाल, दीपक काबरा उदयलाल जोशी मौजूद रहे।