राजसमंद। राजस्थान प्रदेश व देश की राजनीति में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फिर चर्चा में आ गई है। पहले विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की स्टार प्रचारक होने के बावजूद वसुंधरा राजे किसी भी उप चुनाव में शामिल नहीं हुई और उसके बाद वसुंधरा राजे समर्थक मंच का गठन कर जिला स्तर तक टीम बनाने से चर्चाओं में आई थी। हालांकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ तमाम नेताओं ने कहा कि वसुंधरा राजे हमारी आदरणीय नेता है और रहेंगी, जबकि शीर्ष नेतृत्व द्वारा तव्वजों नहीं देने से वसुंधरा राजे सामने नहीं आ रही है।
अब कोरोना काल में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा द्वारा वसुंधरा समर्थक मंच के जरिये वसुंधरा रसोई खोली जा रही है, जिसके जरिये जरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजसमंद जिले के आमेट शहर के शिवनाथपुरा में समाजसेवी व भाजपा युवा नेता चन्द्रभानसिंह सोलंकी द्वारा वसुंधरा जन रसोई शुरू की गई। इसके तहत जरूरतमंद परिवारों में 150 भोजन के पैकेट वितरित किए गए। अब प्रतिदिन मोबाइल वेन से भोजन के पैकेट वितरित किए गए। लॉकडाउन की समयावधि तक रोज भोजन पैकेट बांटे जाएंगे।