Indira Gandhi Smart phone Yojana के तहत महिलाओं को फ्री में स्मार्ट फोन वितरण शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत 10 अगस्त 2023 से वितरण शुरू हो चुका है। इस योजना के तहत राजस्थान में 1 करोड़ 30 लाख से भी अधिक महिलाओ को फ्री स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण और डिजिटल साक्षर बनाना। इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत राजस्थान में चिरंजीवी योजना से जुडी महिला मुखिया और राज्य की छात्राओं को फ्री स्मार्ट फोन दिया जाएगा। इस योजना के तहत फ्री स्मार्ट फोन का वितरण अलग-अलग चरणों में प्रस्तावित है।
इसकी औपचारिक शुरुआत जयपुर के बिरला सभागार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की। मुख्यमंत्री 1 हजार महिला लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए। इस योजना में सरकार ने प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को फोन वितरित करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाने के लिए 3 साल तक के लिए फ्री डाटा मिलेगा कॉल व मैसेज भी फ्री सुविधा होगी।
आपका नंबर कब, पहले मोबाइल पर मिलेगा मैसेज
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अतंर्गत प्रथम चरण में जिन 40 लाख लाभार्थी महिलाओं को फोन वितरित किए जाएंगे उनका समूह निर्धारित हो गया है। डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (डीओआईटी) की तरफ से इन महिलाओं को उनके जनाधार से लिंक मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेजने की शुरूआज भी हो चूकी है। इस योजना के तहत जिन महिलाओं के पास मोबाइल पर मैसेज आए हैं, तो वह अपने नजदीक के शिविर में जाकर मोबाइल ले सकती है। ये शिविर हर जिले में सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, सामुदायिक केन्द्र व राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर लगाए जाएंगे।
देखिए कैसे मिलेगा फ्री का स्मार्ट फोन
सर्वप्रथम जिन महिलाओं के मोबाइल पर मैसेज आएगा और जिनका नाम लाभार्थी लिस्ट में दर्ज है, उन्हें ही स्मार्ट फोन दिए जाएंगें। लाभार्थी की लिस्ट में नाम नहीं होने पर राजस्थान संपर्क 181 पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है, शिविर में सर्वप्रथम आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी की ई-केवाईसी की जाएगी। केवाईसी होने के बाद लाभार्थी के मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा जिसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड की डिटेल आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज की जाएगी उसके बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिए जाएंगे। उसके बाद लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम और डाटा प्लान का चयन करना है, और फिर लाभार्थी मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करेगा। यह सब प्रक्रिया होने के बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर लाभार्थी को अगले काउंटर पर ले के जाना है, जहां पर उन डाक्युमेंट को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। इस प्रक्रिया के होते ही लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6800 रुपए (6125 रुपए फोन खरीदने और 675 रुपए सिम व डाटा प्लान खरीदने के लिए) ट्रांसफर किए जाएंगे, जिसमें 6125 रूपये मोबाइल के व 675 रूपये सिम व डाटा के होंगे उसके बाद उसे स्मार्ट फोन दिया जाएगा।
प्रथम चरण में इन महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता
- सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 9वीं से 12वीं तक की छात्राएं।
- सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राएं, जो ग्रेजुएशन या आईटीआई कर रही हो।
- विधवा व एकल नारी जो सरकार से सामाजिक पेंशन प्राप्त कर रही हो।
- मनरेगा योजना के तहत पिछले साल 100 दिन का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया।
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया।
रजिस्ट्रेशन के लिए ये दस्तावेज आवश्यक
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर होना आवश्यक
- अध्ययनरत छात्राएं अपने साथ आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड
- विधवा नारी को पीपीओ साथ लाना होगा।
सस्ते मोबाइल लेने पर ई-वॉलेट में रहेंगे पैसे
सरकार की योजना के तहत मोबाइल हैंडसेट खरीदने के लिए 6125 रुपए और सिम कार्ड मय डाटा प्लान के लिए 675 रुपए है, मगर कोई लाभार्थी 6125 रुपए से कम कीमत का फोन खरीदता है तो बचे हुए पैसे उसके ई-वॉलेट में ही रहेंगे, और यदि मंहगा फोन खरीदता है जिसकी कीमत 6125 से ज्यादा है तो उसे शेष राशि अपनी ओर से ही देनी होगी
एक नजर में देखिए पूरी योजना का प्रारुप
योजना नाम | इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना |
योजना का परिक्षेत्र | राजस्थान राज्य |
योजना के लाभार्थी | एकल/ विधवा महिला, मनरेगा व शहरी नरेगा में क्रमशः 100 और 50 दिन पूरे करने वाली महिलाएं, कक्षा 9 व 12 की सरकारी स्कूल व कॉलेज अध्ययनरत छात्राएं है। |
योजना कब से | 10 अगस्त 2023 से |
लाभ कैसे मिलेगा | शिविर में पंजीयन के साथ मोबाइल दिया जाएगा |
हेल्पलाइन नंबर | 181 |
प्रथम चरण | 10 अगस्त 2023 से 30 सितंबर 2023 तक वितरण होंगे |
सरकार द्वारा फ्री स्मार्टफोन के लिए कुल दी जाने वाली राशि | 6800 रुपए (फ्री मोबाइल 6125 व रिचार्ज व सीम के लिए 675 रुपए) |
ई केवाईसी कैसे | जन आधार ई वॉलेट एप्प से ई केवाईसी होगी |
योजना का उद्देश्य | महिला सशक्तिकरण व डिजिटल साक्षर बनाना |
किसने शुरू की योजना | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने |