राजसमंद जिले में भीम उपखंड क्षेत्र की लाखागुड़ा, पीपलीनगर, मंडावर व कालागुमान पंचायत में विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने 50 करोड़ के विकास कार्याे की बड़ी सौगात दी है। विधायक ने चारों पंचायतों में जाकर विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास किए, तो कई कार्यों के लोकार्पण व उद्घाटन किए। इनमें सड़क, पेयजल, खेल मैदान, चिकित्सा, शिक्षा के कई कार्य शामिल है, जिससे न सिर्फ गांवों में लोगों का आवागमन सुगम होगा, बल्कि शैक्षिक व चिकित्सकीय सुविधा भी सुलभ होगी। शैक्षिक ढ़ांचा मजबूत होने से छात्रों को आगे बढ़ने में भी मददगार सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में विधायक रावत ने कहा कि गांव- ढाणी का समग्र विकास करने के लिए वे प्रतिबद्ध है। आप अपने क्षेत्र की जो भी समस्या हो, बताते जाए, वे उनका समाधान करते जाएंगे। रावत ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, खेल मैदान व अस्पतालों की तस्वीर भी बदली बदली नजर आ रही हैं। इसके पीछे आप सबका मुझे सम्बल मिला, तभी ये सब संभव हो पाया है। हमनें किसी भी स्तर पर आपकी पैरवी करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। आपके हक अधिकारों की लड़ाई बड़ी शिद्दत से लड़ी है और आगे भी लड़ता रहूंगा। इस दौरान मंडावर सरपंच प्यारीदेवी रावत सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
चार पंचायतों में इन कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
- पीपलीनगर ग्राम सेवा सहकारी समिति
- पीपलीनगर नर्सरी की साइडवाल निर्माण कार्य
- महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय
- छपरा, गरबेली श्मशानघाट में सराय निर्माण कार्य
- वेर रामदेव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य
- नया कुआ श्मशानघाट की चारदीवारी निर्माण कार्य
- थोरिया खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण कार्य 5 लाख
- ग्राम डूंगागुड़ा में घीसा सिंह के घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य
- थोरिया विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 8 लाख
- रा.बा.उ.मा.वि. पीपलीनगर में दो अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य 25 लाख
- मानेकला हथाई निर्माण कार्य 2 लाख
- डूंगागुडा ग्राम में बराखन दाना बाबा मंदिर के पास सराय निर्माण कार्य 2 लाख
- तेजाजी चैक पीपलीनगर में सराय निर्माण कार्य 5 लाख
- सम्पर्क सड़क तालाब का नाका बस स्टेण्ड से ग्राम छपरा तक डामर सडक निर्माण कार्य 60 लाख
- रा.बा.उ.मा.वि. पीपलीनगर में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य
- ग्राम पीपलीनगर छपरा में सराय निर्माण कार्य
- ग्राम पीपलीनगर में नलकुप निर्माण व पाईप लाईन का कार्य 28.84 लाख
- ग्राम डूंगागुडा में कुआं, उच्च जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन का कार्य 60 लाख
- थोरिया की सडक से गरतुण्डो का ओडा बग्गड डामरीकरण सडक निर्माण 62.95 लाख
- पेला बाडिया, पाल, बीडा, छपरा हेतु कुआं, उच्च जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन का कार्य 90 लाख
- रा.उ.मा.वि. पीपलीनगर में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण
- बराखन बस्ती मे सोलर पनघट स्थापना का कार्य 10 लाख
- ग्राम पीपलीनगर में तेजा चोक के पास सामुदायिक सराय निर्माण कार्य
- ग्राम वेर की ढाणिया हिरातो की वेर, नया कुआं, लाम्बा चैडा व करानजलिया में कुआं, उच्च जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन का कार्य 90 लाख
- ग्राम थोरिया कुआं, उच्च जलाशय निर्माण एव पाईप लाईन का कार्य 80 लाख
- राजीव गांधी मिनी स्टेडियम में रनिंग ट्रेक, खो-खो, कबडडी, बालीबाल, चारदीवारी व मैदान का समतलीकरण का निर्माण 40.25 लाख
- सम्पर्क सडक से डुंगागुडा डामरीकरण सडक निर्माण 30 लाख
- रोहिडा में सामुदायिक भवन, ढाक का चोडा श्मशानघाट सराय, मण्डावर में महादेव मंदिर हाल, रायदर देवनारायण मंदिर सराय, मण्डावर पीथडा भैरूजी के सराय, रा.उ.मा.वि. मण्डावर में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, चतरपुरा में सामुदायिक भवन व मण्डावर में पाईप लाईन विस्तार का कार्य 20 लाख
- रा.उ.मा.वि. मण्डावर में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष, मुख्य सडक से खजुरिया तक सीसी रोड, सब हेल्थ सेन्टर भवन, रा.उ.प्रा.वि. चतरपुरा में एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष, पीथडा से देवरिया पुलिया तक सीसी रोड, मण्डावर में देवनारायण मंदिर के पास सराय, मंडावर कनियातो की गुआर से केरूंडा रामदेवजी मंदिर जंगल सीमा तक डामर सडक के 1.99 करोड के कार्य
- ग्राम ढाक का चैडा में स्त्रोत, भूतल उच्च जलाशय व पाईप लाईन का कार्य 111.16 लाख
- हामातो की गुआर में कुआ, उच्च जलाशय व पाईप लाईन का कार्य 204.54 लाख
- नवीनीकरण कार्य एनएच आठ से लाखागुडा वाया नाबरी सड़क पर 30 लाख
- कथार में सराय निर्मण कार्य 5 लाख
- नाबरी थोरा में सराय निर्माण कार्य 5 लाख
- धवाकड श्मशानघाट में सराय कार्य 4 लाख
- रा.उ.मा.वि. लाखागुडा में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष कार्य 25.08 लाख
- हामातो की गुआर खाकलदेव मंदिर के पास सराय कार्य 5 लाख
- राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखागुडा में 1 अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 9.10 लाख
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखागुडा में 2 शौचालय कार्य 3 लाख
- नाबरी मैन रोड से उपला देवरा तक सीसी रोड कार्य 14.83 लाख
- नाबरी में खेडा देवी माताजी के पास सामुदायिक भवन कार्य 5 लाख
- धवाकड श्मशानघाट विकाय कार्य 5 लाख
- उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य 41 लाख
- रा.उ.मा.वि. लाखागुडा में पांच अतिरिक्त कक्षा कक्ष कार्य