Untitled 2 copy 4 https://jaivardhannews.com/big-action-against-gravel-mafia-khamnor-police/

खमनोर क्षेत्र में बनास नदी व इसके आसपास हो रहे अवैध बजरी खनन व परिवहन पर पुलिस ने बीती रात की बजरी माफिया के खिलाफ कमरतोड़ कार्रवाई की। बड़ी मात्रा बजरी दोहन के काम आने वाले संसाधनों को जब्त किया।
थानाधिकारी भवानीशंकर सुथार ने बताया एसपी सुधीर जोशी के निर्देश पर बजरी खनन माफिया के विरुद्ध शनिवार रात जिला विशेष शाखा व थाना पुलिस ने कार्यवाही कर भारी मात्रा में संसाधन जब्त किए। बनास नदी में बीती रात बजरी दोहन में काम आने वाले संसाधन दो पोकलेन मशीन एक जेसीबी, तीन ट्रैक्टर मय ट्रोली, डंपर व कार सहित एक मोटरसाइकिल
पुलिस द्वारा जब्त की गई। मौका कार्रवाई के दौरान बजरी दोहन वाले स्थानों पर माफिया द्वारा बड़ी मात्रा में जमा किया गया बजरी का स्टॉक भी जब्त कर लिया गया।

बजरी माफिया पर कार्रवाई के मामले में एसपी जोशी ने बताया कि खमनोर थाना क्षेत्र से प्रवाहित होने वाली बनास नदी से बजरी का अवैध खनन रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बीती रात बजरी खनन की सूचना पर जिला विशेष शाखा ने सत्यापन किया और एएसपी शिवलाल बैरवा के नेतृत्व में टीमें गठित की

इन इलाकों से बजरी खनन करते पकड़ा

msg 1770438490 1637 https://jaivardhannews.com/big-action-against-gravel-mafia-khamnor-police/

जिला विशेष शाखा और खमनोर थाना पुलिस का जाब्ता रात को बनास नदी में पहुंचा। सेमा, मलीदा मेरावतों की भागल, सलोदा, कामा, मचींद, कराई इलाके में बनास नदी के लगभग 10-12 किलोमीटर के क्षेत्र में अनेक जगहों पर बजरी का अवैध खनन होते पाया। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से बजरी खनन करने वाले व्यक्तियों की तलाश भी की गई। सेमा के पास मेरावतों की भागल से बहने वाली बनास नदी के पेटे में टीम पहुंची तो देखा, मौके पर अनेक संसाधनो का जमावड़ा लगा था। पुलिस ने मेरावतो की भागल से एक पोकलेन मशीन, एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर मय ट्रोली, एक बंजरी छानने का छलना, एक डंपर, एक कार और एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली। इस संबध में अवैध खनन करने के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बजरी का अवैध स्टॉक भी पकड़ा

थानाधिकारी ने बताया कि बीती रात चलाए इस अभियान के तहत् मचींद पंचायत क्षेत्र के कराई गांव के पास बनास नदी के पेट से भी बजरी खनन करते एक पोकलेन मशीन, ट्रैक्टर में लगा छलना और भारी मात्रा में बजरी का स्टॉक जब्त किया। पुलिस ने किए गए संसाधन खमनोर थाना परिसर में लाकर खड़े करवा दिए। थानाधिकारी ने बताया कि जब्त किए संसाधनों के संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए खान विभाग को सूचित कर दिया है।