कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत कर रहे जनसम्पर्क, लोगों से कांग्रेस को वोट की कर रहे अपील

ByParmeshwar Singh Chundawat

Nov 8, 2023 #Bhim MLA Sudarshan Singh Rawat, #hari singh rawat bhim, #hari singh rawat bhim rajsamand, #jaivardhan news, #jayavardhan news, #jayvardhan news, #live rajsamand, #mewar news, #MLA Sudarshan Singh Rawat, #Rajasthan news, #rajasthan news live, #rajasthan police, #rajsamand bhim sudarshan singh rawat, #rajsamand news, #sudarshan singh rawat, #sudarshan singh rawat bhim news, #sudarshan singh rawat bhim rajsamand, #sudarshan singh rawat bhim vidhansabha, #sudarshan singh rawat bhim vidhansabha news, #sudarshan singh rawat news, #sudarshan singh rawat speech, #sudarshan singh rawat vs hari singh rawat bhim rajsamand, #udaipur news, #भीम देवगढ़ विधानसभा सुदर्शन सिंह रावत खबर, #भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, #भीम सुदर्शन सिंह रावत, #लक्ष्मणसिंह रावत, #सुदर्शन सिंह रावत, #सुदर्शन सिंह रावत एमएलए, #सुदर्शन सिंह रावत कांग्रेस उम्मीदवार, #सुदर्शन सिंह रावत की जीत, #सुदर्शन सिंह रावत भीम विधानसभा, #सुदर्शन सिंह रावत भीम विधानसभा राजसमंद न्यूज़, #सुदर्शनसिंह रावत
photo 6224248979273660826 y https://jaivardhannews.com/sudarshan-singh-rawat-bhim-news/

कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत गांव- गांव जाकर लाेगों से मिल रहे हैं। जहां वो गहलोत सरकार की योजनाओं व अपने द्वारा किए विकास कार्यो को बताकर जनता को कांग्रेस में वोट देने की अपील कर रहे है। रावत ने चुनाव प्रचार से पूर्व जस्साखेड़ा में चामुण्डा माता मंदिर के दर्शन कर अर्शीवाद प्राप्त किया। उसके बाद जस्साखेड़ा, बली, करकरा, आड़ावाला, सूलियाखेड़ा, नयाघर, सेलमा, रावत खेड़ा, चौबीस मील, बारला चौड़ा, शेरों का बाला, घोड़ा रेल, मोहरिया, बड़ी की देह, राजा रेल, जस्सूजी का खेड़ा, कूकड़ा, कालघाटी, रूपारेल, जालपा, टोगी, टीबाना व नन्दावट गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। जगह-जगह सुदर्शनसिंह रावत का ग्रामवासी द्वारा माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

photo 6224248979273660827 y https://jaivardhannews.com/sudarshan-singh-rawat-bhim-news/

कांग्रेस प्रत्याशी रावत ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामवासी पिछले 15 साल में भाजपा विधायक के द्वारा कराये गये विकास कार्यो की तुलना उनके द्वारा पिछले 5 वर्ष में किए गए कार्यो से करें और आत्मचिंतन करें। व कांग्रेस के हाथ के निशान पर वोट देकर उन्हें फिर से विजय बनाये। उन्होंने कहा कि यह जीत विकास की होगी जो कि आपकी जीत है। उन्होंने आगे कहा कि चम्बल जल परियोजना सभी गांवो के लिए एक वरदान साबित होने जा रही है। फिर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं को देख फिर से कांग्रेस सरकार को रिपीट करना ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए। ग्रामवासियों को धर्म की और झूठ की राजनीति करने वालों से सचेत रहने का आव्हान किया। इस दौरान बली जस्साखेड़ा, कूकड़ा, टोगी ग्राम पंचायातें के सरपंचगण कांग्रेस संगठनों के कार्यकर्तो एवं सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे ।