Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live update : दिनदहाड़े सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड की पूरी कहानी

ByJaivardhan News

Dec 5, 2023 #firing on sukhdev singh gogamedi, #karni sena president sukhdev singh shot dead, #karni sena president sukhdev singh shot dead live update, #sukhdev singh gogamedi, #sukhdev singh gogamedi attack, #sukhdev singh gogamedi firing, #sukhdev singh gogamedi firing news, #sukhdev singh gogamedi karni sena, #sukhdev singh gogamedi killed, #sukhdev singh gogamedi latest news, #sukhdev singh gogamedi murder case, #sukhdev singh gogamedi news, #sukhdev singh gogamedi shot dead, #sukhdev singh gogamedi shot dead today, #who is sukhdev singh gogamedi, #करणी सेना, #करणी सेना परिवार, #करणी सेना भारत, #गोगामेड़ी, #मेट्रो मास अस्पताल, #राजपूत करणी सेना, #राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष, #राजपूत करनी सेना, #राजपूत समाज सवर्ण आरक्षण, #राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, #राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या, #श्री राजपूत करणी सोना, #श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, #श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नसयु सोंग 2023, #श्री लोकेन्द्र सिह कालवी, #सुखदेव सिंह, #सुखदेव सिंह को मारी गोली, #सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, #सुखदेव सिंह गोगामेडी, #सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, #सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, #सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या

राजस्थान की राजधानी जयपुर के श्यामनगर थाना क्षेत्र में जनपथ स्थित आवास पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की तीन बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। यह वारदात मंगलवार दोपहर पौने 2 बजे की बताई जा रही है और हत्या का लाइव वीडियो उनके आवास पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। Sukhdev Singh Gogamedi पर फायर के दौरान उनके गार्ड ने जवाबी फायर किया, मगर बदमाशों की फायरिंग से गार्ड भी घायल हो गया। फिर सुखदेव गोगामेड़ी को तत्काल जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस वारदात में गोगामेड़ी का गार्ड अजीतसिंह भी गंभीर घायल है, जो अभी अस्पताल में उपचाररत है। बदमाशों को गोगामेड़ी से मिलाने के लिए ले जाने वाला युवक भी आरोपियों की फायरिंग में मारा गया। इस पूरी वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की संख्या ज्यादा नजर आ रही है। हालांकि अभी पुलिस की जांच जारी है और पूरी जानकारी मीडिया को साझा नहीं की गई है। Why Sukhdev Singh Gogamedi was killed?

पुलिस के द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार जयपुर के श्यामनगर थाना क्षेत्र में जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का मकान है, जहां पर वो थे। बताया गया कि दोपहर 1.03 बजे तीन बदमाश उनके आवास पर पहुंचे। पहले तो वे साफा पर बैठकर गोगामेड़ी से बात करने लगे और करीब दस मिनट बाद दो आरोपी उठे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने बचाने के प्रयास किए, मगर बदमाशों ने उस पर भी फायर कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जाते जाते एक बदमाश बाहर जाकर वापस आया और गोगामेड़ी के सिर में फिर एक गोली मारी। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में नवीन को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद श्यामनगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। साथ ही घायल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को तत्काल मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। Who killed Karni Sena head? करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक अजीत सिंह मामड़ोली ने कहा कि सुखेदव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो करणी सेना पूरे राजस्थान में बड़ा आंदोलन करेगी।

राजसमंद जिला बंद का ऐलान

श्री राजपूत करणी सेना के संभाग उपाध्यक्ष जितेंद्रसिंह और जिलाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह चुंडावत ने राजसमंद जिले में बंद का आह्वान किया है। जयपुर में सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद यह अपील जारी की गई है। इसके पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और वीडियो भी जारी किए गए हैं।

Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या के बाद दो बदमाश भागते हुए गली से निकले और तभी रास्ते में एक कार रूकवाई और पिस्तोल दिखाई तो चालक ने सुझबुझ से कार को तेज रफ्तार में भगाकर निकल गया। इस पर बदमाश भागते हुए फिर आगे गए और एक स्कूटी सवार को रोका, जिसे गोली मारकर घायल कर दिया और स्कूटी लेकर बदमाश फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर ली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है, मगर अभी तक आरोपियों के बारे में पता नहीं चल सका है। हालांकि आरोपियों की पुलिस ने पहचान जरूर कर ली है। एक मृतक आरोपी की पहचान हो गई है और उसी आधार पर अन्य आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। Caught on CCTV: Karni Sena chief Sukhdev Singh Gogamedi shot dead in Jaipur home

पद्मावत फिल्म में प्रदर्शन से चर्चा में आए थे सुखदेव गोगामेड़ी

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी खास तौर से फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद काफी चर्चा में आए थे। साथ ही राजपूत समाज को एकजुट करने व सामाजिक बुराइयों के खात्मे को लेकर बेबाक बोलते थे। महाराणा प्रताप व उनके आदर्शों को मानते थे।

हमलावरों को नवीन ही घर में लेकर आया था

Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या के दौरान हमलावरों की फायरिंग से नवीन की भी मौत हो गई। बताया गया कि वह नवीन ही उन आरोपियों को साथ लेकर सुखदेव गोगामेड़ी के घर ले आया था। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने मीडिया को बताया कि मरने वाला नवीन सिंह शक्तावत मुलताई शाहपुरा, जयपुर का रहने वाला था। नवीन जयपुर में कपड़े की दुकान का कार्य करता था। अब पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जब्त गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Sukhdev Singh Gogamedi की घर में घुसकर हत्या के बाद सनसनी फैल गई है।

राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ का बाजार स्वैच्छिक बंद, देखिए

जयपुर में सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ उपखंड मुख्यालय के केलवाड़ा कस्बे में लोगों ने स्वैच्छिक तौर पर बाजार बंद कर दिए। साथ सभी व्यापारियों ने इस घटना को लेकर दु:खद व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। साथ ही सुखदेव गोगामेड़ी के सामाजिक उत्थान के लिए किए गए प्रयासों को याद करते हुए सुखदेव दादा जिंदाबाद के जयकारे भी लगाए।

बदमाश स्कॉर्पियो को मौके पर छोड़कर भागे

सुखेदव गोगामेड़ी की हत्या करने वाले बदमाश पहले स्कॉपियो लेकर आए थे, मगर बाद में स्कॉर्पियो वही पर छोड़कर पैदल ही भाग गए थे। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी स्कॉर्पियो कार लेकर आए थे, जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए अग्रिम जांच की जा रही है।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम से बनाया था अलग संगठन

सनातन धर्म, राष्ट्रीयता एवं राजपूत समाज के होने वाले आयोजनों में हमेशा आगे रहते थे। राजपूत समाज को सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए भी आगे रहे। इसके तहत 2006 में सबसे पहले करणी सेना बनी थी। बाद में लोकेंद्र सिंह कालवी ने अलग संगठन राजपूत करणी सेना बनाया। साल 2012 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्री राजपूत करणी सेना का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया, लेकिन बाद में कालवी और गोगामेड़ी में विवाद हो गया था। इसी कारण Sukhdev Singh Gogamedi ने वर्ष 2017 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नामक संगठन बना लिया और खुद इस संगठन की बागडोर संभाले हुए थे। इसका पूरे राजस्थान में अलग अलग जिलों में विस्तार किया। इसी तरह श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना है, जो अलग संगठन है।

सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला रोहित गोदारा कौन ?

Sukhdev Gogamedi की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा मुख्य रूप से गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की गैंग का ही गुर्गा है। इस आरोपी पर पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। गोदारा 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर देश से बाहर भागा था। गोदारा विदेश जाने से पहले बीकानेर के लूणकरणसर में रहता था। चूरू के सरदारशहर में 2019 में भींवराज सारण की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी था। गैंगस्टर राजू ठेहट के मर्डर की भी गोदारा ने जिम्मेदारी ली थी। Sukhdev Singh Gogamedi Murder: Who Is Rohit Godara? Gangster Who Claimed Karni Sena Chief’s Killing

राजपूत समाज ने जयपुर बंद का कर दिया ऐलान

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Update : जयपुर में गोगामेड़ी की हत्या को लेकर बड़ी तादाद में सर्व राजपूत समाज के लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके तहत राजपूत समाज ने 6 दिसंबर को जयपुर बंद कराने का ऐलान कर दिया है। साथ ही रेल व बसों को रोकने की भी चेतावनी दी है। हालांकि राजस्थान पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था फिलहाल बढ़ा दी गई है।

उदयपुर के झाड़ोल में हाइवे जाम, कुराबड़ में प्रदर्शन

सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर जिले के झाड़ोल कस्बे में हाइवे 58 ई पर जाम लगा दिया। साथ ही झाड़ा-पीपला में जाम से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही टायर जलाकर हाइवे पर विरोध प्रदर्शन किया गया। हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई गई। इसी तरह कुराबड़ में राजपूत समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

सुखदेव गोगामेड़ी का गनमैन रह चुका था नवीन

Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या के बाद कथित तौर पर बताया जा रहा है कि हमलावरों को लाने वाला नवीन पहले पहले गोगामेड़ी का गनमैन रह चुका था। वही बदमाशों को गोगामेड़ी से मिलाने के लिए लाया था। गोगामेड़ी ने सभी बदमाशों को नाश्ता भी करवाया और दस मिनट तक बातें की। फिर अचानक उठकर बदमाशों ने गोगामेड़ी पर फायर कर हत्या कर दी और उसी दौरान नवीन को भी गोली मार मार डाला।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पत्र वायरल

सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दीपावली पर गोगामेड़ी को लिखा पत्र सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। गोगामेड़ी ने विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक राजपूतों को कांग्रेस से टिकट दिलाने की मांग उठाई थी। इस पर गहलोत ने पत्र में पूरा ख्याल रखने का वादा किया था।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- गहलोत सरकार ने गोगामेड़ी को क्यों नहीं दी सुरक्षा

सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि गोगामेड़ी को जब जान से मारने की धमकियां मिल रही थी, तो पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं उपलब्ध करवाई गई, जबकि गोगामेड़ी पहले ही पुलिस सुरक्षा की मांग कर चुके थे। उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई, यह जांच का विषय है। प्रदेशाध्यक्ष जोशी बोले कि अब मैंने पुलिस से कार्रवाई करने व आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है। भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या पर दु:ख व्यक्त किया है।

राज्यपाल ने डीजीपी को किया तलब

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीजीपी उमेश मिश्रा को तलब किया है। इस पर राज्यपाल ने प्रकरण में पूरी जांच करने के लिए विशेष निर्देश दिए। राज्यपाल ने निर्देश दिए कि प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रहे, जिसके लिए तत्परता से कार्रवाई करने की जरूरत है। डीजीपी द्वारा अब तक की गई पुलिस कार्रवाई से अवगत कराया गया।

किराए पर ली थी स्कॉर्पियो, देखिए

हत्याकांड की जांच में पता चला कि नवीन ने 30 नवंबर को मालवीय नगर में इमरान से 5 हजार रुपए स्कॉर्पियो किराए पर ली थी। दोपहर 12:30 बजे तक नवीन स्कॉर्पियो लेकर अकेला घूमता नजर आया। वैशाली नगर स्थित नर्सरी सर्किल के पास महज 2 मिनट के लिए स्कॉर्पियो बंद हुई थी। इसके बाद दोबारा वहां से रवाना होकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर के बाहर रुकी थी। यह सब पुलिस को स्कॉर्पियो में लगे जीपीएस सिस्टम से पता चला है। यह कार प्रदीप नामक व्यक्ति के नाम है। पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के माध्यम से कार मालिक के बारे में पता किया जा रहा है। कार में पुलिस को एक बैग, शराब की बोतल और खाली ग्लास मिले हैं। एफएसएल टीम की मदद से फायरिंग वाली जगह से सबूत जुटाए गए हैं। साक्ष्य जुटाने के लिए स्कॉर्पियो को पुलिस ने लॉक कर दिया है।