राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह के उपलक्ष में राजसमंद शहर के जेके स्टेडियम में वकीलों और जज- न्यायिक कर्मचारियों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। मुख्य रूप से कम दूरी की मैराथन, साइकिलिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, शतरंज व कैरम आदि प्रतियोगिताएं हुई। अब अगली प्रतियोगिताएं 13 व 14 जनवरी को होगी।
जेके स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला एवं सेशन जज राघवेंद्र काछवाल ने किया। फिर वे सभी से रूबरू हुए और प्लेटिनम जुबली की बधाई दी। क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें भाग ले रही है। 4 टीमों के बीच मैच हुआ, जिनमें राजसमंद मंत्रालयिक कर्मचारी ‘ए’ टीम, आमेट बार एसोसिएशन, राजसमंद बार एसोसिएशन ‘बी’ एवं राजसमंद बार एसोसिएशन ‘ए’ टीम विजयी रही। जिले के न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी और बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भाग लिया। सुबह से शाम तक प्रतियोगिता का दौर चला। इसी तरह बार एसोसिएशन देवगढ व राजसमन्द ज्यूडिशरी टीम के बीच भी रोचक मुकाबला रहा। बार एसोसिएशन देवगढ ने पहले खेलते हुवे 12 ओवर में 6 विकेट पर 60 रन बनाए। सामने से ज्यूडिशरी टीम राजसमन्द 55 रन पर ऑल आउट हो गई। बार एसोसिएशन देवगढ ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच लादूनाथ योगी ने 3 विकेट लिए व 1 कैच लिया साथ ही 12 रन बनाए।
प्रतियोगिता में ये थे मौजूद
इस दौरान अतिरिक्त जिला जज एवं सेशन न्यायधीश जितेंद्र गोयल, संतोष मित्तल, पोक्सो कोर्ट जज पूर्णिमा गौड़, एससी-एसटी कोर्ट पवन जीनवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मनीष वैष्णव, एसीजेएम राजसमंद डॉ ऋचा चायल, किशोर न्याय बोर्ड प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट ममता, सीजेएम राजसमंद चेताली गोयल, एनआई एक्ट प्रकरण विशेष जज मीनाक्षी अमित चौधरी, एडीजे नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा, एसीजेएम नाथद्वारा प्रेम प्रकाश जीनगर, सीजेएम कुंभलगढ़ सरफराज नवाज, न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्राम न्यायालय रेलमगरा अजय मीणा, जिला न्यायालय प्रबंधक दीपक शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील पाराशर, देवगढ बार एसोसिएशन अध्यक्ष नारायण सिंह काछबली सहित कई अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारीगण मौजूद थे।