राजसमंद जिले में जिला कलक्टर पद पर ज्वाइन करने के साथ ही डॉ. भंवरलाल ने पहले ही दिन औचक निरीक्षण करते हुए कलेक्ट्रेट से लेकर तहसील कार्यालय तक के जमीनी हालात को देख लिया। दफ्तर की व्यवस्था, कार्यप्रणाली जानने के साथ कार्मिकों को चुस्त रहकर कार्य करने की नसीहत देते हुए चेतावनी भी दी कि अपनी जिम्मेदारी को ढंग से व समयबद्ध तरीके से कार्य करें। किसी भी तरह की बेपरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिला कलक्टर अचानक गढ़बोर तहसील कार्यालय पहुंच गए, जहां तहसील के बाहर खड़े ग्रामीणों से बातचीत कर तहसील के कामकाज का फीडबैक लिया। पहले ही दिन की जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल की कार्यशैली काफी चर्चा का विषय रही। पदभार संभालते ही मीडिया से रूबरू होकर कलक्टर ने स्पष्ट कह दिया था कि आम लोगों के लिए मेरे दफ्तर का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। इसलिए किसी भी तरह की समस्या, शिकायत लेकर लोग आए, उसे न सिर्फ सुनना जिम्मेदारी है, बल्कि समयबद्ध तरीके से उसका निस्तारण करना भी प्राथमिकता रहेगा।

सिरोही से स्थानान्तरित होकर आए IAS Dr. Bhanwar Lal सुबह 9 बजे राजसमंद शहर में स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, जहां पर ठाकुरजी के दर्शन करने के बाद जिला कलक्ट्री पहुंचे। कलक्ट्री के मुख्य द्वार पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, राजसमंद उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता व जिला परिषद के एसीईओ प्रमोद दवे ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अगवानी की। उसके बाद जिला कलक्टर सीधे चैम्बर में पहुंचे, जहां पर पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए। साथ ही विभागीय अधिकारी व कार्मिकों की बैठक लेकर उनका परिचय जाना। साथ ही जिले के भौगोलिक व प्रशासनिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।

Collector Dr. Bhanwar lal 01 https://jaivardhannews.com/the-first-day-of-rajsamands-new-collector-dr-bhanwarlal-was-tough/

जनसमस्या निस्तारण पहली प्राथमिकता, फिर पर्यटन विकास

नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आम लोगों की समस्या का समाधान करना और केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना के हर पात्र को उससे लाभान्वित करना। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का प्रभावी निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। प्रयास रहेगा कि निर्धारित समय सीमा में समस्या का समाधान हो जाए। कलक्टर ने कहा कि दिन में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर रोज समय तय करने की भी बात कही। शिक्षा, स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता में बताया। साथ ही पर्यटन विकास को लेकर भी नवाचार करने की बात कही। कलक्टर ने कहा कि राजसमंद में धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व के कई स्थल है, जहां पर पर्यटकों को लाने के प्रयास करेंगे।

अचानक कलक्ट्री की शाखाओं में पहुंच गए कलक्टर

ज्वाइनिंग और वीसी के बाद कलक्टर डॉ. भंवरलाल अचानक कलक्ट्री की शाखाओं में पहुंच गए। प्रत्येक शाखा के कामकाज की जानकारी लेते हुए स्टाफ से कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली। साथ ही अनावश्यक किसी भी शाखा की फाइल लंबित नहीं रखने की सख्त हिदायत भी दी। कलक्टर ने कहा कि जन समस्या का मुद्दा हो या स्वीकृति अथवा अन्य किसी तरह का पत्र हो, उसका तय समयावधि में निस्तारण होना ही चाहिए। इसमें किसी भी तरह की बेपरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिला कलक्टर जनरल शाखा, न्याय शाखा, एकाउंट शाखा के बाद शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय गए। शिक्षा अधिकारियों से परिचय जानते हुए शैक्षिक स्थिति की जानकारी ली। स्टाफ से बातचीत करते हुए शाखाओं में बेतरतीब पड़ी फाइलों को लेकर भी सवाल उठाए। साथ ही दफ्तर में स्वच्छता का ख्याल रखने के भी निर्देश दिए।

गढ़बोर में ग्रामीणों से की बात, फिर तहसील का निरीक्षण

Collector Dr. Bhanwar lal 05 https://jaivardhannews.com/the-first-day-of-rajsamands-new-collector-dr-bhanwarlal-was-tough/

पदभार ग्रहण करने के बाद जिला कलक्टर पहले ही गढ़बोर पहुंच गए, जहां पर तहसील कार्यालय के बाहर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत की। साथ ही तहसील कार्यालय के कामकाज को लेकर फीडबैक लिया। फिर तहसीलदार दिनेश आचार्य से राजस्व संबंधी मामलों की जानकारी ली, तो अतिक्रमण के प्रकरणों के बारे में भी पूछा। साथ ही तहसील में स्टाफ को भी खास निर्देश दिए।

पहले दिन तूफानी अंदाज में दिखे नए जिला कलक्टर

नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल शर्मा का पहला दिन तूफानी अंदाज में बीता। सुबह तय समय पर ज्वाइन करने के बाद वीसी ज्वाइन की। फिर साप्ताहिक बैठक में भी पहुंच गए, जहां सभी अधिकारियों का परिचय लेने के बाद जन समस्या को लेकर उनका विजन कलीयर कर दिया। साथ ही सभी अधिकारियों को जन समस्या निस्तारण व हर विभागीय कार्य तय समयाविध में पूरा करने के निर्देश दिए। योजनाओं से हर पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यालयों में पहुँचने वाले हर व्यक्ति की समस्या का प्रभावी तौर पर समाधान करें।

गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा

ज्वाइन करने के बाद कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सरकारी योजनाओं के साथ गणतंत्र दिवस को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने गणतंत्र दिवस समारोह की रूपरेखा से अवगत कराया व सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे। ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, माइक, साउंड व्यवस्था, फ़ोटोग्राफी, झांकी प्रदर्शन, बैठक व्यवस्था, पास व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

IAS Dr Bhanwarlal 05 https://jaivardhannews.com/the-first-day-of-rajsamands-new-collector-dr-bhanwarlal-was-tough/

कलक्टर ने चेताया- समय पर दफ्तर पहुंचने की आदत डाल लें

जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में चेताया कि वे समय पर दफ्तर पहुंचने की आदत डाल दें। किसी भी शाखा की कोई भी पत्रावली बेवजह लंबित न पड़ी रहे। हर हाल में समयबद्ध तरीके से निस्तारण होना ही चाहिए। साथ ही संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की बहानेबाजी नहीं करने की बात कही। उन्होंने सभी विभागों से योजनाओं में प्रगति बढ़ाने और हर पात्र को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं से कोई पात्र वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से आमजन से अच्छा व्यवहार रखने, मृदुभाषी रहने के निर्देश दिए।