Scam voice Cloning https://jaivardhannews.com/be-careful-if-you-get-a-call-from-an-unknown-mobile-number-in-the-voice-of-your-acquaintance/

मैसेज करके या कॉलिंग से ठगी के अलग अलग तरीके सुने होंगे, मगर आज वॉइस क्लोनिंग का अजीब मामला सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। किसी भी व्यक्ति की आवाज अब एटीएम की तरह क्लोन होने लगी है। ऐसा ही एक मामला राजसमदं जिले के कुंवारिरया थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां पर एक ठग ने परिचित की आवाज में मोबाइल कॉल किया, तो सामने वाला हैरान रह गया। शातिर ठग ने पुत्र बीमार होने का बहाना करते हुए 60 हजार रुपए ऑनलाइन मांगे। मोबाइल नया था, मगर परिचित की आवाज हुबहू होने से पीड़ित भ्रमित हो गया और आरोपी द्वारा बताए गए बैंक खाता संख्या में साठ हजार रुपए ट्रांसफर करवा दिए।

यह ठगी कुंवारिया थाना क्षेत्र में घाटी निवासी शंकरलाल गाडरी पुत्र वरदा गाडरी के साथ घटित हुई। शंकरलाल ने बताया कि उसके मोबाइल पर परिचित पटवारी की आवाज में कॉल आया। उसके पुत्र के बीमार होने व उदयपुर चिकित्सालय में भर्ती होने का बहाना करते हुए मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट मांगा। इस पर शंकरलाल गाडरी ने उसके द्वारा बताए गए बैंक खाता संख्या पर ऑनलाइन ट्रांसफर करवा दिया। इस दौरान शंकरलाल को कहा था कि कुछ समय बाद पेमेंट वापस उसे भेज दिया जाएगा, लेकिन काफी देर बाद भी पेमेंट वापस नहीं आया, तो पीड़ित शंकरलाल गाडरी को शंका हुई और वह सीधे कुंवारिया पुलिस थाने के बाद राजसमंद में साइबर थाने पर पहुंच गया और आपबीती बताई। साथ ही पीड़ित बैक शाखा में भी गया, जहां से पता चला कि जिस बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर हुए, वह अन्य प्रदेश की बैंक शाखा है। इस पर पीड़ित की रिपोर्ट लेकर कुंवारिया थाना पुलिस के साथ साइबर थाना पुलिस द्वारा गहन तहकीकात की जा रही है।

कुछ पहले ही आया था पटवारी का कॉल

पीड़ित शंकरलाल ने बताया कि परिचित पटवारी का उसके पास करीब दस मिनट पहले ही कॉल आया था। फिर ठगों ने भी उसी पटवारी की आवाज में बात की, जिससे पीड़ित भ्रमित हो गया और आरोपी ठगों के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर हुआा ह।

Voice clon online https://jaivardhannews.com/be-careful-if-you-get-a-call-from-an-unknown-mobile-number-in-the-voice-of-your-acquaintance/

बेटे के मोबाइल से भी पैसा करवा दिया ट्रांसफर

पीडि़त शंकर लाल गाडरी ने बताया कि परिचित की आवाज में बीमार बेटे के इलाज के बहाने साइबर ठगो ने धोखाधड़ी करते हुए चार बार में 45 हजार रुपए ट्रांसफर करवा दिए। उसके बाद राशि ट्रांसफर नहीं हो रही थी तो बेटे के मोबाइल से 15 हजार रूपए और ट्रांसफर करवाए गए। साइबर ठगो ने शुरुआत में बातचीत करते हुए 10 हजार रुपए की मांग की। उसके बाद 70 हजार रुपए की आवश्यकता बताते हुए 60 हजार रुपए बहला फुसलाकर ट्रांसफर करवा दिए।

वॉइस क्लोनिंग स्कैम, बचने के लिए अपनाए ये तरीके

AI वॉइस क्लोनिंग स्कैम काफी बढ़ रहा है। स्कैमर्स आपके परिचित की आवाज में बात करते हैं और रुपए की डिमांड करते हैं। इससे ज्यादातर लोग भ्रमित हो जाते हैं ऑनलाइन पैसे भेज देते हैं। लेकिन बाद में पता चलता है कि उनके साथ ठगी व धोखाधड़ी हो गई है।

वॉइस क्लोनिंग स्कैम से बचने के ये है प्रमुख तरीके

  • किसी अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आने पर एक बार पुष्टि जरूर कर लेनी चाहिए कि क्या वाकई कॉल आपके किसी जानने वाले कि तरफ से की गई है।
  • अगर कोई वीडियो कॉल कर पैसों की डिमांड करता है तो पहले अच्छी तरह से जांच कर लें कि क्या कॉल सही में परिचित इंसान की तरफ से ही है।
  • कॉल पर थोड़ा भी शक हो तो वीडियो कॉल पर दिख रहे व्यक्ति की आंखों के मूवमेंट पर नजर रख सकते हैं।
  • बदमाश आपके परिचित की आवाज को एआई के जरिए आवाज को जनरेट करता है। फिर उसी आवाज में मोबाइल पर कॉल कर अलग अलग तरह के बहाने बनाकर पैसे की मांग करते हैं।
Voice Clon https://jaivardhannews.com/be-careful-if-you-get-a-call-from-an-unknown-mobile-number-in-the-voice-of-your-acquaintance/

क्या है वॉइस क्लोनिंग तकनीक

Voice Cloning आपके परिवार के सदस्य, दोस्त, रिश्तेदारों या परिचितों की आवाज का इस्तेमाल भी आपके हक में या खिलाफ किया जा सकता है। देश के कई शहरों में अपनों की आवाज में फोन करके रुपए मांगने की खबरे आ रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या कृत्रिम बुद्धिमत्ता या एआई तकनीक के सहारे आवाज की नकल या वॉयस क्लोनिंग। एआई वॉयस क्लोनिंग को वॉयस सिंथेसिस और वॉयस मिमिक्री के नाम से भी जाना जाता है। इस तकनीक में मशीन लर्निंग या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किसी की आवाज की नकल उतारने यानि वॉयस क्लोनिंग के लिए किया जा रहा है। वॉइस क्लोन के पेड व फ्री टूल भी कई है, जिनका इस्तेमाल कर कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति की आवाज को क्लोन कर सकता है।